Rajasthan News: पंडित ओमदत्त दवे पर क़ातिलाना हमला करने वाला पुलिस की पकड़ से दूर, ब्राह्मण समाज ने किया 'पाली बंद'

सुंदरकांड का पाठ करने के दौरान पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. खबर है कि ओमदत्त दवे के प्लॉट पर कब्जा करने नीयत से कुछ लोगों ने हमला कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाजार में टायर जला कर किया गया प्रदर्शन

Pali News: पंडित ओमदत्त दवे पर हुए हमले को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की और से पाली बंद का आव्हान किया गया है. बुधवार सुबह से ही सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से बाजारों को बंद करवाया गया. ओमदत्त दवे के ऊपर हिस्ट्रीशीटर द्वारा जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, ओमदत्त पर हुए कातिलाना हमले के बाद ब्राह्मण समाज ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया था. 

ब्राह्मण समाज ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस अपराधियों को पनाह दे रही है, यही नहीं आरोपियों को बचाने का हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसको लेकर ब्राह्मण समाज ने पाली बंद करवाया है. 

Advertisement

क्या था पूरा मामला? 

कुछ दिन पहले सुंदरकांड का पाठ करने के दौरान पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. खबर है कि ओमदत्त दवे के प्लॉट पर कब्जा करने नीयत से औद्योगिक थाना क्षेत्र सरदार समंद रोड पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इनके नाम सुरेंद्र सिंह कुलदीपसिंह, सूरजपाल सिंह, समरसिंह, चैनसिंह, कमलसिंह रवि, दशरथ के तौर पर सामने आये थे. इस हमले में ओमदत्त दवे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

Advertisement

ओमदत्त दवे पर हुए हमले के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी अस्पताल पहुंचे थे. ब्राह्मण समाज ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आईजी को ज्ञापन भी दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सरकारी विद्यालय में 2 करोड़ रुपये दान कर अपने नाम पर रखवा सकते हैं स्कूल का नाम : दिलावर

Topics mentioned in this article