Rajasthan News: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के उस बयान पर सवाल उठाया है जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर महिला विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने चैंबर से महिला विधायकों पर नजर रखते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जो बयान दिया है, वह उनकी ओछी मानसिकता को दिखाता है.
दिया कुमारी ने कहा कि, वह खुद भी विधान सभा के उसी सदन का हिस्सा हैं जहां पर दूसरे विधायक बैठते हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, सदन में कैमरे लगे होना और कार्यवाही का रिकॉर्ड होना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए शर्मनाक बयानों से उनकी संकीर्ण और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील मानसिकता साफ झलकती है.
'आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही'
डिप्टी सीएम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एक सम्माननीय पद होता है और आसन की गरिमा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. दिया कुमारी ने कहा कि, पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर कि 'यह तो मर्दों का प्रदेश है' महिलाओं का अपमान किया था. आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है.
'अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है'
उन्होंने कहा कि जिन वरिष्ठ राजनीतिज्ञों ने अपना संपूर्ण जीवन राजनीति और समाज सेवा को समर्पित किया है, उन पर निराधार और अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है. इससे कांग्रेस की हताशा और गिरी हुई राजनीति का स्तर साफ दिखाई देता है. राजस्थान की जनता महिलाओं का अपमान करने वाली और झूठे आरोपों की राजनीति करने वाली कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: कमरे में सो रहा था परिवार, पूरी रात गैलरी बैठा रहा पैंथर; सुबह जगे तो...