विज्ञापन

Dungarpur News: कमरे में सो रहा था पर‍िवार, पूरी रात गैलरी बैठा रहा पैंथर; सुबह जगे तो...

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पैंथर गैलरी में शांत अवस्था में बैठा था और वह अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था. ऐसे में टीम ने देशी जुगाड़ अपनाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले फंदा बनाकर पैंथर के पैरों में डाला गया.

Dungarpur News: कमरे में सो रहा था पर‍िवार, पूरी रात गैलरी  बैठा रहा पैंथर; सुबह जगे तो...
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के आसपुर वन क्षेत्र के नया टापरा गांव में अल सुबह एक घर में पैंथर घुसने से हड़कंप मच गया. सुबह जब घर वाले उठे तो उन्होंने देखा कि पैंथर घर की गैलरी में बैठा हुआ है. यह नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. मौके पर आसपुर और साबला वन विभाग की संयुक्त टीम पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए प्रयास शुरू किए.

आसपुर रेंजर सोनम मीणा ने बताया कि नया टापरा गांव के सुरेंद्र मीणा के घर में यह घटना हुई. सुबह-सुबह गैलरी से अजीब आवाज सुनाई देने पर जब घरवालों ने खिड़की से देखा तो पैंथर को बैठा पाया. यह देखकर घरवालों ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत वन विभाग को भी सूचना दी. गांव में यह खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.

सुरक्षित तरीके से पिंजरे में कैद किया 

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पैंथर गैलरी में शांत अवस्था में बैठा था और वह अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था. ऐसे में टीम ने देशी जुगाड़ अपनाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले फंदा बनाकर पैंथर के पैरों में डाला गया. फिर काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित तरीके से पिंजरे में कैद किया गया. जैसे ही पैंथर को काबू किया गया, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

पैंथर बीमार और कमजोर है

रेस्क्यू के बाद पैंथर को साबला वन विभाग के कार्यालय लाया गया. पैंथर की हालत कमजोर होने के कारण पशु चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पैंथर बीमार और कमजोर है, फिलहाल उसका इलाज जारी है. वन विभाग का कहना है कि पैंथर के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे फिर से सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा ताकि वह प्राकृतिक वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सके.

यह भी पढ़ें- जयपुर के कचौरी व्यापारी का बैंक अकाउंट फ्रीज... कोर्ट ने RBI और केंद्र से मांगा जवाब, चौंकाने वाला है मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close