हाथ-पैर पर टेप चिपका CISF जवान के बच्चे को बनाया बंधक, फिर दिनदहाड़े कीमती सामान ले उडे़ चोर

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को सीआईएसएफ जवान के घर में चोरी की घटना सामने आई. दिनदहाड़े चोरों ने जवान के बच्चे को बंधक बनाकर घर से कीमती सामानों की चोरी की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CISF जवान के बच्चे का हाथ-पैर टेप से बांध की चोरी, घर में बिखड़ा पड़ा सामान.

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थर्मल में शनिवार दिनदहाड़े सीआईएफ के जवान के एक क्वार्टर में एक बच्चे को बंधक बनाकर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ थर्मल में कार्यरत एक सीआईएसएफ जवान के घर अज्ञात व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ जवान व उसकी पत्नी दोनों किसी काम से सूरतगढ़ गए हुए थे इसी दौरान शाम के समय करीब 4 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति घर मे घुस गया जिसके बाद चोर ने पूरे घर मे सामान बिखेर दिया. 

टेप से बच्चे का हाथ-पैर बांध की चोरी 

इसी दौरान घर मे घुसे चोर ने जब बच्चे को देखा तो बच्चे के हाथ व पांव बांध दिए और बंधक बना दिया . वहीं चोर ने चोरी करके बच्चे के आगे घर का गेट बंद कर दिया. जिसके बाद बच्चे ने घिसते हुए गेट के समीप गया और गेट बजाया तो आसपास के पड़ोसियों ने गेट खोलकर देखा तो बच्चे के हाथ पैर बांधे हुए थे. 

Advertisement

चोरी के बाद सीआईएसएफ जवान के घर बिखड़ा पड़ा सामान.

घटना की सूचना देने पर पहुची पुलिस 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर थर्मल चौकी पुलिस मौके पर पहुची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. थर्मल चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मान ने बताया की घटना के सम्बंध में आसपास के सीसीटीवी कैमरों खंगाले जा रहे है जिसके बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - फाइव स्टार होटल में रहने वाली तुर्की की ये टूरिस्ट जोधपुर में क्यों लगाने लगी झाड़ू? देखें वीडियो

Advertisement