शराब व्यापारी के घर 75 लाख की चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश तो हैरान रह गए लोग

Rajasthan News: जयपुर में शराब व्यवसायी के घर 75 लाख की चोरी हो गई. इसके बाद पुलिस द्वारा किए गए जांच में चौका देने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Jaipur Theft Case: राजस्थान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जयपुर के गोपालबाड़ी में एक शराब व्यवसायी के 17 वर्षीय बेटे ने अपने 21 वर्षीय चचेरे भाई की मदद से अपने परिवार के अपार्टमेंट से 75 लाख रुपये की चोरी की योजना बनाई. यह घटना सोमवार को हुई, जिससे पुलिस शुरू में भ्रमित हो गई. जयपुर पुलिस आयुक्त बिजू जॉर्ज जोसेफ (Police Commissioner Biju George Joseph) ने बताया कि उन्हें शाम 5:30 बजे के आसपास एक कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने व्यवसायी के घर से नकदी लूट ली है.

हालांकि आगे की जांच में पुलिस को कहानी में सस्पेंस मिला और उन्होंने नाबालिग से पूछताछ की. कमिश्नर जोसेफ ने बताया कि हमें कहानी थोड़ी संदिग्ध लगी और सीसीटीवी स्कैन किए, जिससे पता चला कि पूरी कहानी मनगढ़ंत थी. इसलिए हमने नाबालिग से पूछताछ की. इस दौरान जांच में पता चला कि दोनों लड़कों नकली कहानी रची थी. जानकारी के अनुसार दोनों लड़के एक भव्य जीवन शैली का आनंद लेते थे और कथित तौर पर ऑनलाइन जुआ खेलते थे.

परिवार ने दर्ज नहीं कराया मामला

नाबालिग के चचेरे भाई ने स्वीकार किया कि उसने पैसे एक अन्य रिश्तेदार को दिए थे जो साजिश से अनजान था. लड़कों ने कई दिन पहले इस चोरी की कहानी की योजना बनाई थी. जोसेफ ने बताया कि मामले में कोई गिरफ्तारी या हिरासत नहीं हुई है, क्योंकि परिवार ने FIR दर्ज नहीं की है और जयपुर पुलिस ने अभी तक झूठी जानकारी देने का मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने कहा कि पूरी नकदी बरामद कर ली गई है.

काल्पनिक कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस का संदेह तब बढ़ा जब उन्होंने अपार्टमेंट बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और नाबालिग द्वारा बताए गए तीन संदिग्धों में से किसी को भी नहीं देखा. संदेह तब उत्पन्न हुआ जब हमने देखा कि घर में एक जाली का दरवाजा और एक लकड़ी का दरवाजा है. नाबालिग ने पहले लकड़ी का दरवाजा खोलकर इन संदिग्धों को देखा था, तो सवाल यह उठा कि उसने जाली का दरवाजा क्यों खोला," जोसेफ ने समझाया, यह जोड़ते हुए कि अन्य डिजिटल सबूतों ने भी लूट की कहानी की काल्पनिक प्रकृति की पुष्टि की.

Advertisement

नाबालिग ने यह भी दावा किया कि अपराधियों ने बैग को बालकनी से फेंक दिया और सीढ़ियों से नीचे भाग गए. वे थोड़ी दूरी पर खड़ी एक कार में भाग गए, जिसमें पैसे से भरा बैग था. हालांकि किसी ने भी ने भी इस घटना को नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- उम्मेदाराम की संसद में हुई अनोखी एंट्री, जानें पुलिस, व्यापारी से लेकर सांसद बनने तक का सफर

Topics mentioned in this article