
Rajasthan: जोधपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर ने 7 मिनट पहते तक रेकी की, फिर गेट खोलकर अंदर घुसा और महज 5 मिनट में 8 लाख की ज्वेलरी चुराकर भाग गए. चोर ने पहले 7 मिनट तक रेकी की, इसके बाद गेट खोलकर अंदर घुसा और महज 5 में 8 लाख रुपए की ज्वेलरी चुराकर फरार हो गया. एसडीएम के बड़े भाई भरत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी है. मामले की जांच एएसआई गिरधारीलाल को सौंपी गई है.
सलूंबर में एसडीएम हैं
भरत सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई सलूंबर में एसडीएम हैं, और उनकी पत्नी कामाश्री एमडीएम नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत हैं. वे ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. जब चोरी हुई तो वे दूसरे फ्लोर थे. बहू कामाश्री कॉलेज गई हुई थी. इसकी वजह से ग्राउंड फ्लोर पर ताला लगा था. रिपोर्ट के अनुसार, चोर ग्राउंड फ्लोर पर ताला तोड़कर घुसा.
ग्राउंड फ्लोर पर रहता है परिवार
भरत सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई सलूंबर में एसडीएम हैं. उनकी पत्नी कामाश्री एमडीएम नर्सिं कॉलेज में कार्यरत हैं. वे ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. घटना के समय दूसरे फ्लोर पर मौजूद था. बहू कामाश्री कॉलेज गई हुई थी. इसकी वजह से ग्राउंड फ्लोर पर ताला लगा था. रिपोर्ट के अनुसार चोर ग्राउंड फ्लोर पर ताला तोड़कर घुसा.
मात्र 5 मिनट में 7 तोला सोना चोरी
मात्र 5 मिनट में अलमारी में रखा 7 तोला सोने के गहने ले गया. इनमें 5 गले के नेकलेस और 3 जोड़ी कान की बालियां शामिल हैं. सूचना पर भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची . घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. चोर ने पहले रेकी की और इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर घर में घुसा. सीढ़ियों पर चढ़ते हुए फर्स्ट फ्लोर के दरवाजे तक जाकर गेट के बंद होने की पुष्टि की. इसके बाद एक बार वो वापस घर से बाहर निकला, लेकिन फिर दोबारा घर में घुसा और 5 मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में झूमकर बरस रहे बदरा, भारी बारिश का अलर्ट; IMD की नई भविष्यवाणी