भाजपा की नीति और नीयत में खोट, पेपर लीक के खिलाफ सबसे सख्त कानून हम लाये: प्रतापसिंह खाचरियावास

खाचरियावास ने कहा कि एसीबी, एसओजी और सभी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा सरकार के पास हैं. क्यों नहीं जांच करवा रहे हैं? OMR शीट का मामला लेकर आ रहे हैं. लेकिन जो फर्जीवाड़ा हुआ है तो कार्रवाई करो, पकड़ो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

Pratap Singh Khachariyawas: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने OMR शीट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा OMR शीट को लेकर माहौल बना रही है. तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों, ये बताओ हमारी सरकार के समय हमने रीट भर्ती परीक्षा को रद्द किया. आरपीएससी के सदस्य को गिरफ्तार किया. हिन्दुस्तान का सबसे सख्त कानून लेकर आए, आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया. एसओजी को जांच दे दी. हमारा एक ही उद्देश्य था कि पेपर लीक के मामले रुके.

उन्होंने कहा, ''आपको पता है तो आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हो. लेकिन इनकी पूरी सरकार एक ही काम कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और इनकी पूरी कैबिनेट एक ही काम करती है कि चाहे पेपर लीक हो रहा हो, ये मामले जनता के सामने नहीं आने चाहिए. पिछले दो वर्ष से लगातार पेपर लीक के मामलों को दबाने का काम कर रहे हैं. फिर भी 19 से ज्यादा पेपर लीक हो गए''

“हमने अपनी सरकार के समय कार्रवाई की”

उन्होंने कहा, ''आपकी सरकार में पेपर लीक हो रहा है. भीतरखाने सब काम हो रहा है, लेकिन आप सब मामले दबा दोगे तो खुलेंगे कैसे. हमने अपनी सरकार के समय कार्रवाई की. सारी जांच कराई. सारे मामले खोले. दो वर्ष में आपकी सरकार फेल हो गई. इसलिए आप बार-बार पुराने मामले लेकर आते हो''

''केंद्रीय एजेंसियां भाजपा सरकार के पास हैं''

खाचरियावास ने कहा कि एसीबी, एसओजी और सभी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा सरकार के पास हैं. क्यों नहीं जांच करवा रहे हैं? OMR शीट का मामला लेकर आ रहे हैं. लेकिन जो फर्जीवाड़ा हुआ है तो कार्रवाई करो, पकड़ो. OMR शीट के घोटालों के लिए भाजपा जिम्मेदार है. भाजपा की नीति और नियत में खोट है. इसलिए ये कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 3 सितारे कौन? जिन्हें 2026 में मिलेगा पद्मश्री सम्मान; लोक कला को दुनिया में दिलाई पहचान