Jodhpur Muslim Community Cleaned Temple: अयोध्या में बने भव्य रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. रविवार को जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई के आह्वान से प्रेरित होकर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया, जहां मुस्लिम समाज लोग भी मंदिरों की साफ-सफाई करते देखे गए.
रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम समुदाय ने जोधपुर के भीतरी शहर में प्राचीन महादेव के मंदिर की साफ-सफाई में खुशी-खुशी अपना योगदान दिया. मुस्लिम समाज के लोगों ने न सिर्फ मंदिर में साफ-सफाई की, बल्कि अमन-चैन व भाईचारे की एक अनूठा मिसाल भी दिया.
एनडीटीवी से एक एक्सक्लूजिव बातचीत में मंदिर की साफ-सफाई करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि जोधपुर अपनायत की नगरी रही है और वर्षों से हम सभी हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के साथ अमन चैन और भाईचारे के साथ रहते आए है और आगे भी यह प्रेम भाईचारा ऐसे ही बना रहेगा.
वहीं, हाजी मोहम्मद हुसैन ने बताया, हम इसी भाईचारे के साथ रहते हैं और हमारे क्षेत्र में 60 वर्षों से भी अधिक समय से हम इसी प्रेम के साथ रहते आए हैं .मुस्लिम समाज की इस अनूठी पहल पर हिंदू समाज के प्रकाश ने बताया कि हमारे इस पुराने शहर में हर चीज आपको अनोखी ही मिलेगी.
ये भी पढ़ें-यहां सालों से भगवान श्री राम के मंदिर में लगा है ताला, अब मंदिर खोलने के लिए लिखा सीएम को पत्र