Rajasthan News: राजस्थान में नौकरशाही में होगा फेरबदल, इन सीनियर अफसरों के होंगे ट्रांसफर!

Reshuffle in Bureaucracy:  राजस्थान में फिर से नौकरशाही में फेर बदल की सुगबुगाहट चल रही है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद नौकरशाही में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर होंगे. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Reshuffle in Bureaucracy: लोकसभा चुनाव की आंचार संहित हटने के बाद नौकरशाही में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं. ट्रांसफर को लेकर अभी से ही राज्य सरकार में उच्च स्तर पर मंथन शुरू हो गया है. ट्रांसफर  का कारण आईएएस अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार बताया जा रहा है. 

IAS अधिकारियों ने काम के बोझ की पीड़ा उच्च स्तर पर पहुंचाई है 

मुख्य सचिव सहित 8 अतिरिक्त मुख्य सचिव और 6 प्रमुख सचिव सहित 42 अधिकारियों के पास विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है. कई आईएएस अधिकारियों ने काम के बोझ की पीड़ा उच्च स्तर पर पहुंचाई है. इस पर अधिकारियों को लोकसभा चुनाव तक रुकने को कहा गया था. 

इन एसीएस के पास अतिरिक्त कार्यभार

  • मुख्य सचिव सुधांशु पंत के पास खान और खनिज के आलाव चीफ रेजीडेंटस कमिश्नर नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड का भी चार्ज है 
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग  और पंचायत राज की एसीएस शुभ्र सिंह के पास चिकित्सा शिक्षा का भी अतिरिक्त कार्यभर 
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के पास राजस्थान टैक्स बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार 
  •  
  • जल संसाधन विभाग के एसीएस अभय कुमार के पास ग्रामीण विकास पंचायती राज, इंदिरा गांधी नहर और कृषि कमांड क्षेत्र का भी चार्ज 
  • ऊर्जा विभाग के एसीएस आलोक के पास प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर नई दिल्ली, अध्यक्ष राजस्थान स्टेट विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और अध्यक्ष राजस्थान ऊर्जा विकास एंड आईटी सर्विस लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार 
  • शिखर अग्रवाल के पास सिविल एविएशन और राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार 
  • परिवहन विभाग की एसीएस श्रेया गुहा के पास राजस्थान स्टेट बस टर्मिनल डेवलपमेंट अथॉरिटी और प्रबंध निदेशक राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन 
  • गृह विभाग के एसीएस आंनद कुमार के पास सैनिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त कार्यभार 

इन IAS के पास भी अतिरिक्त कार्यभार

अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, हेमंत गेरा, गायत्री राठौड़, वैभव गालरिया, टी.रविकांत, भानु प्रकाश अटरू, नीरज के पवन, पीसी किशन, पूनम, आरती डोगरा, वी सरवाना कुमार, नरेश कुमार ठकराल, महेश चंद्र शर्मा, राजेंद्र भट्ट, राजन विशाल, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी, करण सिंह, प्रकाश राजपुरोहित, जितेंद्र कुमार सोनी, इंद्रजीत सिंह, विश्व मोहन शर्मा, राजेंद्र विजय, हरिमोहन मीणा, नरेंद्र गुप्ता, नथमल डीडेल, मनीषा अरोड़ा, मुकुल शर्मा, गौरव अग्रवाल, जगजीत सिंह मोंगा, मयंक मनीष, सलोनी खेमका, सालुख्य गौरव रविंद्र. 

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, CM भजनलाल ने जताया दुख