Rajasthan News: राजस्थान के करौली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. मामला सिर्फ मारपीट का नहीं, बल्कि एक महिला की गरिमा और पूरे परिवार के वजूद पर बन आने का है. आरोप है कि पुलिस ने खेल किया और आरोपियों को 'कानूनी ढाल' मिल गई.
'हड्डियां टूटीं, इज्जत पर हुआ हमला'
घटना 27 नवंबर 2025 की है. पीड़िता ने एसपी ऑफिस में जो आपबीती सुनाई, वह सिस्टम को झकझोरने वाली है. आरोपियों ने पीड़िता को इस कदर पीटा कि उसके शरीर में 4 जगह फ्रैक्चर हो गए. इतना ही नहीं, दबंगों ने मर्यादा की सीमाएं लांघीं, महिला के कपड़े फाड़े और गहने लूट ले गए. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इतनी गंभीर चोटों के बावजूद हल्की धाराओं में केस दर्ज किया.
'घर में आग लगा देने की धमकी दे रहे आरोपी'
पुलिस की कथित ढिलाई का नतीजा यह हुआ कि आरोपी चंद दिनों में जमानत पर बाहर आ गए. बाहर आते ही उन्होंने पीड़ित परिवार को कथित रूप से परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि जान से मारने की धमकियों के चलते अब वे अपना घर छोड़कर दर-दर भटक रहे हैं. दहशत ऐसी कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, पढ़ाई ठप है. इसके साथ ही दबंग खेतों से फसल काट रहे हैं और घर में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं.
एसपी सोनवाल का 'ऑन द स्पॉट' एक्शन
जब पीड़ित परिवार एसपी दफ्तर पहुंचा, तो हालात की गंभीरता देख एसपी लोकेश सोनवाल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने तुरंत थाना अधिकारी को अपने ऑफिस तलब किया और दो टूक कहा— 'जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी'. एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराएं जोड़ी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- राजस्थाम में बसंत पंचमी पर बेमौसम बरसात, जयपुर में आंधी तो सीकर में गिरे ओले, 14 जिलों में अलर्ट
LIVE TV देखें