Rajasthan: 'दिसंबर तक इनके पास सैलरी देने के पैसे नहीं होंगे' डोटासरा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना 

कांग्रेस नेता ने झालावाड़ में स्कूल हादसे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए सीएम को राहत कोष से फंड जारी करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Govind Singh Dotasara: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जानकारी मुझे मिली है, उसके अनुसार अभी तक एक भी रुपये का भुगतान किसी पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर या अन्य किसी भी तरह की देनदारी के लिए नहीं किया गया है. आगे चलकर भी किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं दी जाने वाली है, और न ही कोई टेंडर जारी किए जाने हैं. अधिकारियों को सिर्फ औपचारिकता में उलझाकर काम टालने की कोशिश की जा रही है. ना तो कोई चुनाव होने हैं, और ना ही कोई ठोस योजना बन रही है.

उन्होंने कहा, ''दिसंबर तक स्थिति ऐसी हो जाएगी कि ये कर्मचारियों को वेतन तक देने की स्थिति में नहीं रहेंगे, क्योंकि ना तो इनके पास प्रबंधन की कोई स्पष्ट नीति है और ना ही कोई राजस्व आ रहा है. ऐसा लगता है कि जो लोग इन्हें सलाह दे रहे हैं, उन्हें राजस्थान और यहां के लोगों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है.

''भवनों की मरम्मत के लिए सीएम को राहत कोष से फंड जारी करना चाहिए''

कांग्रेस नेता ने झालावाड़ में स्कूल हादसे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए सीएम को राहत कोष से फंड जारी करना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि स्कूल भवनों का बनना एक सतत प्रक्रिया है लेकिन उनका समय पर रखरखाव और मरम्मत भी जरूरी है.

''स्कूल भवन गिरा तब मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था''

उन्होंने कहा सीएम कांग्रेस सरकार के समय बने भवनों की जांच की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि वे भवन ठेकेदार की गारंटी और सुरक्षा राशि के तहत बनाए गए थे. डोटासरा ने सवाल किया कि जब झालावाड़ में स्कूल भवन गिरा तब मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल राहत कोष से सहायता राशि जारी करनी चाहिए थी ताकि पीड़ितों को संबल मिल सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Rajasthan: झालावाड़ हादसे के बाद जागा चूरू प्रशासन, 18 जर्जर स्कूलों को करेगा ध्वस्त