Rajasthan: डूंगरपुर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी करने आए चोर की दर्दनाक मौत, मौके पर ही तोड़ा दम

डूंगरपुर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी करने आए एक चोर की गुंबज से फिसलकर गिरने से मौत हो गई. उसके तीन साथी फरार हैं. पुलिस ने FSL टीम बुलाई है और फरार चोरों की तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चमत्कार या सजा? कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को मिली दर्दनाक मौत.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के कतिसौर गांव में स्थित प्रसिद्ध कटकेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार देर रात एक बेहद असाधारण और दुखद घटना सामने आई है. यहां चोरी की नीयत से घुसे 4 चोरों में से 1 चोर की गुंबज (Dome) से फिसलकर नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. मंदिर में यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी. इस घटना के बाद मृतक के तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

चोरी के इरादे से चार लोग मंदिर में दाखिल हुए और उन्होंने सबसे पहले मंदिर के तीन दरवाजों को तोड़ दिया. चोर मंदिर के अंदर सामान चुरा रहे थे, तभी मंदिर में टॉर्च की रोशनी देखकर आसपास के ग्रामीण सतर्क हो गए और मंदिर के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मंदिर के अंदर प्रवेश किया, जिससे चोरों में भगदड़ मच गई. 

ग्रामीणों की भीड़ को आता देखकर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर सीढ़ियों से छत पर चढ़कर भागने की कोशिश करने लगे. भागने की हड़बड़ी में एक चोर सीढ़ियों और गुंबज से फिसलकर नीचे गिर गया. ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया

सूचना मिलते ही आसपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले मृतक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को मौके से चोरों की एक बाइक भी बरामद हुई है, जो फरार चोरों की पहचान में अहम सुराग साबित हो सकती है. पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बांसवाड़ा से फॉरेन्सिक टीम (FSL) को बुलाया है. टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच करेगी, ताकि कोई भी सबूत न छूटे.

Advertisement

घटनाक्रम के बाद मंदिर किया सील

पुलिस ने फिलहाल मंदिर परिसर को बंद (सील) कर दिया है. पुलिस मृतक चोर और उसके फरार साथियों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है. बरामद बाइक और मोर्चरी में रखे शव के आधार पर आसपास के थानों में सूचना दी गई है. पुलिस का कहना है कि यह एक आपराधिक घटना थी, जिसमें अपराधी की ही दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:- आज शपथ लेंगे अंता विधायक प्रमोद जैन भाया, राजस्थान विधानसभा में बढ़ेगी कांग्रेस की ताकत

LIVE TV देखें