Rajasthan: भागते चोर को गाय ने मारी सींग तो उसे ही मार डाला, अब हो रहा है हंगामा

सींग मारने से चोर घायल हो गया. अपने साथी के घायल होने पर दूसरे चोर आग बबूला हो गए. उन्होंने सींग मारने वाली बंधी हुई गाय की बेरहमी से हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI से बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर
AI Image

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में चोरी की वारदात के दौरान एक गाय को मार डालने को लेकर हंगामा हो रहा है. यह मामला एक सप्ताह पुराना है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती देखकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों को सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. बोहेड़ा गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने आज, 15 अक्टूबर को बाजार बंद रख प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है.

गाय ने चोर को मार दी सींग

जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह बोहेड़ा गांव में कुछ चोरों ने चोरी की. चोरी करने के बाद जब वह भाग रहे थे तो इसी दौरान वहां बाड़े में बंधी एक गाय ने एक चोर को सींग से मार दिया. सींग मारने से चोर घायल हो गया. अपने साथी के घायल होने पर दूसरे चोर आग बबूला हो गए. उन्होंने मिलकर सींग मारने वाली गाय की बेरहमी से हत्या कर दी. वह गाय तब बंधी हुई थी और अपना बचाव करने में लाचार थी.

सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करते ग्रामीण
Photo Credit: NDTV

गौ हत्या की ख़बर सुनते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. गाय के मालिक मोहन लाल डांगी ने बड़ीसादड़ी पुलिस थाने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध गौ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी जब इस मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की तो बोहेड़ा का बाजार बंद करने का आह्वान किया गया. 

आज आक्रोशित ग्रामीणों ने बोहेड़ा के चौराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और रास्ता बंद हो गया. सूचना पर प्रशासनिक अधिकरी मौके पर पहुंचे और मामले में कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर बोहेड़ा के बाजार वापस खोले गए. 

Advertisement

पुलिस ने की गिरफ्तारी

इस मामले में बड़ीसादड़ी थानाधिकारी कमल चंद ने बताया कि गौ हत्या के मामले में बीएनएस की धारा 325 व गोवंश अधिनियम की धारा 38 में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने विशेष सूत्र व तकनीकी साक्ष्यों की मदद लेकर राजेंद्र सिंह उर्फ (21 वर्ष), भावेश उर्फ के.डी. (25 वर्ष),  सत्यनारायण उर्फ सत्तू (28 वर्ष) और देवेंद्र सिंह (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर आगे जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-: ट्रांसफर से भड़के SBI डिप्टी मैनेज का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल छिड़क सड़क पर बैठा, बोला- DIG आने पर उठूंगा

Advertisement
Topics mentioned in this article