अलवर में एक ही रात सोसाइटी के तीन घरों में चोरी, रिटायर्ट पटवारी और शिक्षक बने निशाना

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है, लेकिन निवासियों का कहना है कि सोसायटी के अंदर सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं और सिर्फ सड़क पर सीसीटीवी लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षक अपने गांव गए थे जब चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया

Alwar news: अलवर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. रविवार रात को शहर की शालीमार कॉलोनी में एक ही रात में तीन घरों में चोरी हो गई. चोरों ने एक ही रात में जिन तीन घरों को निशाना बनाया उनमें एक रिटायर्ड पटवारी और एक सरकारी शिक्षक का घर है. तीनों ने मामला दर्ज कराया है और ऐसा संदेह है कि चोरी की ये तीनों घटनाएं सुनियोजित तरह से की गईं.

बेटे के घर गए थे रिटायर्ड पटवारी

चोरों ने शालीमार कॉलोनी में गुलमोहर के फ्लैट नंबर 18 में रहने वाले रिटायर्ड पटवारी अशोक कुमार शर्मा के घर को निशाना बनाया. शर्मा अपने बेटे से मिलने हरियाणा में सिरसा गए हुए थे. रात को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोर घर से कीमती गहने व जरूरी सामान लेकर फरार हो गए जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

चोरों ने रिटायर्ड पटवारी के घर को निशाना बनाया
Photo Credit: NDTV

गांव गए थे सरकारी शिक्षक

चोरों ने इसके अलावा दूसरी घटना सरकारी टीचर दाऊदयाल शर्मा के घर चोरी की. शिक्षक अपने परिवार के साथ दो दिन पहले अपने गांव कामां गए थे जहां कनवाडा नागा बाबा का मेला लगा है. जब परिवार रविवार शाम घर लौटा तो ताले टूटे हुए मिले. 

चोरों ने दो तालों को तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया और फिर बेडरूम में आलमारी के तीन ताले तोड़कर पैसे और गहने चुरा लिए. शिक्षक के परिवार को एक लाख नगद व करीब 9 लाख के जेवर का नुकसान हुआ है.

Advertisement

सोसायटी में सुरक्षा पर सवाल

वहीं चोरी की तीसरी घटना में चोरों ने शालीमार कॉलोनी में अखिलेश शर्मा के घर भी चोरी की. चोरी की घटना के बाद सभी ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने सोसायटी पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है, लेकिन निवासियों का कहना है कि सोसायटी के अंदर सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं और सिर्फ सड़क पर सीसीटीवी लगा है.

ये भी पढ़ें- कार पर 'पुलिस' लिख... 'नकली SP' बनकर बजरी वाहनों से करता था वसूली, पुलिस ने दबोचा तो सामने आया चौंकाने वाला सच

Advertisement
Topics mentioned in this article