Rajasthan: ''यह तो ट्रेलर है'' झुंझुनू के गांव में आधी रात को तीन दिन में दूसरी बार हुई फायरिंग, 25 राउंड किये फायर  

फायरिंग के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए और भी धमकी भरे संदेश पोस्ट किए. "शूटर लकी खेतड़ी" नामक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट में लिखा गया, "ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर आज जो भी गोलियां चली हैं वह सब मैंने चलवाई हैं. यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Firings Cases In Jhunjhunu Village: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में इन दिनों बदमाशों का आतंक चरम पर है. बदमाश खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं और घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं. ताजा मामला गुढ़ागौड़जी की बड़ की ढाणी का है, जहां तीन दिन में दूसरी बार घर में घुसकर फायरिंग की गई. रात करीब ढाई बजे दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर 25 राउंड फायरिंग की. गोलियों से दीवारों और दरवाजों पर निशान बन गए, जिससे पूरा परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है.

पुरानी रंजिश के चलते किया हमला 

जानकारी के मुताबिक रात को हेमंत मान और उसके साथियों ने राम सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान घर के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए छिप गए. घटना की सूचना पर पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची और 25 खाली कारतूस बरामद किए. राम सिंह ने बताया कि यह घटना उनके पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक से रंजिश के चलते हुई. जाते-जाते बदमाश धमकी देकर गए, जिससे परिवार में डर और बढ़ गया है.

Advertisement

''यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है''

फायरिंग के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए और भी धमकी भरे संदेश पोस्ट किए. "शूटर लकी खेतड़ी" नामक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट में लिखा गया, "ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर आज जो भी गोलियां चली हैं वह सब मैंने चलवाई हैं. यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. जिस दिन आमना-सामना होगा, उस दिन सबको पता चल जाएगा हम कौन हैं." इस पोस्ट ने इलाके में दहशत को और बढ़ा दिया.

Advertisement

टीम दिन पहले भी हो चुकी है घटना 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. तीन दिन पहले भी हेमंत मान और उसके साथियों ने हांसलसर गांव में रामजीलाल के घर पर फायरिंग की थी. लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और पुलिस पर अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कामकाज हुआ ठप्प; जानिए क्या है पूरा मामला