Laksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के नागौर सीट से उम्मीदवार घोषित की गईं ज्योति मिर्धा ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह चुनाव मोदी जी का है, मेरी रड़क (पीड़ा) बाद में निकाल लेना. मिर्धा यही नहीं रूकी, जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हो सकता है कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को मेरी कोई छोटी-मोटी रडक निकालनी हो तो, बाद में निकाल लेना। अभी तो एक जुट होकर मोदी जी को जीताओं.
गौरतलब है सोमवार को भाजपा से नागौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद ज्योति मिर्धा जिला बीजेपी कार्यालय पहुंची, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पीएम मोदी को जिताने की अपील की. साथ ही कहा, मैं बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हूं, इसलिए मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ताकत का एहसास है.
लगातार 3 बार चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार ज्योति मिर्धा पर भरोसा जताते हुए नागौर लोकसभा सीट से टिकट दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. कार्यकर्ताओं का सवाल है कि कांग्रेस में रहते हुए दो बार लगातार लोकसभा चुनाव हार चुकी ज्योति मिर्धा को आखिर बीजेपी ने क्यों टिकट दिया है? बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ता दबे स्वर ज्योति मिर्धा को नागौर सीट से टिकट देने का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नागौर में होगा RLP-कांग्रेस का गठबंधन? ज्योति मिर्धा के BJP उम्मीदवार बनने से तेज हुई चर्चाएं