UPI पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा! 10 जनवरी से लागू होने वाला है यह नियम

केंद्र सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट करने वालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. अब कुछ शर्तों के साथ 5 लाख रुपये तक पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूपीआई पेमेंट के नियम में बदलाव.

UPI Payment Rules: मौजूदा समय में यूपीआई पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अब काफी तादाद में लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI पेमेंट को चुनते हैं. वहीं, अब केंद्र सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट करने वालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. यूपीआई यूजर्स के लिए लिमिट की दिक्कतें आ रही थी. क्योंकि एक दिन में 1 लाख रुपये तक की ही लेनदेन की जा सकती है. लेकिन अब इस समस्या को दूर करने के लिए RBI ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI साथ मिलकर इसका समाधान कर लिया है.

बताया जा रहा है कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और RBI ने जो हल निकाला है उसके हिसाब से अब 5 लाख रुपये तक लिमिट होगी. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू होगी.

Advertisement

कहां कर सकेंगे 5 लाख तक पेमेंट

बताया जा रहा है कि NPCI ने अस्पताल और एजुकेशन सेंटर जैसी संस्थाओं में 5 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है. यानी एजुकेशन इंस्टीट्यूट और अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक बिल को पेमेंट किया जा सकेगा. इसके लिए बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. यह नया नियम 10 जनवरी से लागू होने जा रहा है.

Advertisement

किसे मिलेगी यह सुविधा

बताया जा रहा है NPCI ने 5 लाख रुपये तक पेमेंट करने की सुविधा वेरिफाइड मर्चेंट के लिए लागू की है. मर्चेंट को बढ़ी हुई सीमा के साथ पेमेंट मोड के रूप में UPI इनेबल करना आवश्यक होगा. मौजूदा समय में यह 1 लाख रुपये तक का लिमिट है जो हर दिन मिलता है. बताया जा रहा है कि इससे पेमेंट ऐप को फायदा मिलने वाला है.

Advertisement

बता दें, भारत में यूपीआई पेमेंट करने वालों की संख्या सबसे अधिक है. साल 2023 में भारत में यूपीआई पेमेंट करने वालों की संख्या 100 बिलियन से भी अधिक बताई गई है.

यह भी पढ़ेंः Bank On Holidays: जनवरी 2024 में 16 दिन बंद और 15 दिन खुलेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Topics mentioned in this article