Nagaur Gangrape Case: स्कॉर्पियो में विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए नागौर वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गोदारा और पांचौड़ी थाना अधिकारी खेताराम के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने तीनों आरोपी नितेश और ओमाराम गुलासर के पदमाराम को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Nagaur News: नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पांचौड़ी थाना पुलिस ने बिरलोका सरहद से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 16 जनवरी को विवाहिता को अपने साथ ले गए, और फिर उसके साथ गैंगरेप किया था.

पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि पीड़िता की शादी दो साल पहले हुई थी. जिसके बाद से आरोपी उसे लगातार फोन कर परेशान करते रहते थे. इस मामले में महिला के पति ने 17 जनवरी को पांचौड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 16 जनवरी को रात 8:00 बजे के आसपास बिरलोका निवासी नितेश, ओमाराम और गुलासर निवासी पदमाराम स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर मेरे घर के सामने आए और मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर गाड़ी मे ले गए थे, जहां उन्होंने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया.

Advertisement

अदालत ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल 

मामले की गंभीरता को देखते हुए नागौर वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गोदारा और पांचौड़ी थाना अधिकारी खेताराम के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने तीनों आरोपी नितेश और ओमाराम गुलासर के पदमाराम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए.

Advertisement

बढ़ रहे हैं दुष्कर्म के मामले 

आपको बता दे की युवतियों और महिलाओं को अपने झांसे में लेकर भगाकर ले जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नागौर जिले में ही पिछले एक साल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों में आरोपी इस कदर शातिर होते हैं कि महिलाओं को साथ लेकर जाने के बाद उनके साथ दुष्कर्म भी जैसी वारदात भी कर डालते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस की भी ढिलाई नजर आती है. ऐसे मामलों में मुकदमा देरी से दर्ज होता है.

Advertisement

 यह भी पढ़ें- कोटा में कोचिंग संस्थानों के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब 5 घंटे से ज्यादा की नहीं होगी क्लास