सड़क किनारे बातचीत कर रहे तीन भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक लड़ रहा है जिंदगी की जंग

प्रतापगढ़ में बीती शाम हुए सड़क हादसे में घायल तीन चचेरे भाइयों में से आज उपचार के दौरान दो की मौत हो गई. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

Road Accident: आज के समय में सड़क हादसा आम बात हो गई है. हालांकि, कुछ सड़क दुर्घटनाएं ऐसी होती हैं जो नियमों के उल्लंघन की वजह से होती है. आज के समय में युवा तेज रफ्तार में गाड़ियों को चलाना ज्यादा पसंद करते हैं. जो सड़क हादसे का सबसे बड़ा कारण है. ऐसी ही तेज रफ्तार की गलती से एक हादसा राजस्थान में भी हुआ है. जहां एक ही परिवार के तीन भाईयों को एक कार ने रौंद डाला.

राजस्थान के प्रतापगढ़ में बीती शाम हुए सड़क हादसे (Road Accident) में घायल तीन चचेरे भाइयों में से आज उपचार के दौरान दो की मौत हो गई. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे तीनों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी.

धरियावद थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि पीपलखूंट थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का रहने वाला मोहन भील अपने चचेरे भाई पप्पू भील के साथ अपने ससुराल आरामपूरा जा रहा था.

रास्ते में पांचागुड़ा गांव में एक और चचेरा भाई सुनील भील मिला जिससे यह दोनों सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी बांसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां उपचार के दौरान आज मोहन भील और पप्पू भील की मौत हो गई जबकि सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को डिटेन कर लिया है लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शवो के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किए हैं, फरार कार चालक की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- Road Accident: बाड़मेर में दो गाड़ियों के बीच भीषड़ टक्कर, 3 लोगों की हुई मौत