व‍िधायक के पेट्रोल पंप से 3 ड्रम डीजल भरवाया, ब‍िना पैसा चुकाए भगा ली गाड़ी; पीछे लगीं तीन टीमें

घटना नेशनल हाईवे पर गुड़ामालनी थाने की गांधव और रामजी की गोल पुलिस चौकियों के बीच हुई, जहां पंप दोनों के बीच 4-4 किलोमीटर की दूरी पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बोलेरो कार में आए थे बदमाश. (सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट)

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना इलाके में रामजी की गोल के पास महादेव फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार रात करीब 8 बजे चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल के बेटे के पेट्रोल पंप पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दो बदमाशों ने बोलेरो कैंपर सवार होकर 3 खाली ड्रमों में 750 लीटर डीजल भरवाया. बिना एक पैसा चुकाए ही गाड़ी दौड़ा ली. घटना CCTV में कैद हो गई. पंप मालिक को 68,790 रुपये का नुकसान पहुंचाया.

बदमाशों ने दिखाई चालाकी 

सेल्समैन खीयाराम ने बताया कि रात को बोलेरो कैंपर गाड़ी के पीछे 3 खाली ड्रम लदे हुए थे. 2 बदमाशों ने कहा क‍ि ड्रमों में डीजल भर दो. खीयाराम ने तीनों ड्रमों में कुल 750 लीटर डीजल भर दिया. जैसे ही नोजल रखकर पैसे मांगे, बदमाशों ने ध्यान भटकाते हुए कहा की गाड़ी में भी भर दो. इसी फुर्सत में उन्होंने गाड़ी स्टार्ट कर ली और रफ्तार पकड़ ली.

दोनों पुलिस चौकियों पर नहीं थे वाहन 

खीयाराम पीछे दौड़ते हुए चिल्लाता रहा, लेकिन बदमाश रुके नहीं और अंधेरे में गायब हो गए. सेल्समैन ने तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस को कॉल की गई, लेकिन दोनों चौकियों पर सरकारी वाहन ना होने से टीमों का पहुंचना मुश्किल हो गया. तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे.

बदमाशों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग 

पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका. एएसआई प्रहलादराम ने कहा क‍ि टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीग में 5 साल का बच्‍चा 15 घंटे से ज्‍यादा लापता, अकेले घाट‍ियों में गुजारी रात