विज्ञापन

डीग में 5 साल का बच्‍चा 15 घंटे से ज्‍यादा लापता, अकेले घाट‍ियों में गुजारी रात

पहाड़ी पर बकरी चराने गई बुआ को माज खाना लेकर गया था. वहीं वह बकरी चराने लगा, फिर लापता हो गया. बच्चे की बुआ शाम को घर आई तो पता चला.

डीग में 5 साल का बच्‍चा 15 घंटे से ज्‍यादा लापता, अकेले घाट‍ियों में गुजारी रात
पूरी रात पहाड़ियों छिपा रहा माज.

डीग जिले गांव बिलक में बकरी चराने गया 5 साल का बालक पहाड़ की घाटियों में लापता हो गया. देर रात्रि तक कई गांव के लोगों ने बच्चे को तालशने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. 15 घंटे गुजर जाने के बाद बुधवार सुबह पहाड़ की घाटियों के बीच झाड़ियों में सुरक्षित बैठा म‍िला.

पहाड़ में ही बिछड़ गया माज 

बच्चे के पिता रफीक ने बताया कि उसकी बहन बिलक के पहाड़ में बकरी चराने गई थी. उसका 5 साल का बच्चा माज गांव के कुछ बच्चों के साथ बहन को खाना लेकर गया था. मंगलवार देर श्याम तक वह उसकी बहन के साथ बकरी चराता रहा. जब उसकी बहन बकरी लेकर पहाड़ से नीचे अपने गांव बिलक आने लगी तो पहाड़ में माज उससे ब‍िछड़ गया.

रात भर माज को पहाड़ियों तलाशता रहा 

रफीक की बहन घर आकर इसकी जानकारी दी. उसने गांव वालों को बताया और उनकी सहायता से रात भर पहाड़‍ियों खोजता रहा. माज नहीं म‍िला. बुधवार सुबह गांव का एक व्यक्ति पहाड़ में गया तो माज झाड़ियों में बैठा म‍िला. उसने इसकी सूचना रफीक को दी. वह तुरंत वहां पहुंच गए. माज को सुरक्षित ले गए. माज थोड़ा सहमा और डरा हुआ था.

पूरी रात जंगल में ही रहा माज   

माज ने 15 घंटे से भी ज्यादा अकेले पहाड़ में रात गुजारी. सबसे बड़ी बात यह थी कि उसे कोई जंगली जानवर नहीं मिला, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: मौलवी ने 5 साल की मासूम बच्ची से मस्ज‍िद में क‍िया रेप, अंत‍िम सांस तक आजीवन कारावास की सजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close