Senior Congress Leaders Bikaner Visit: कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर ली है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अपना अभियान शुरू भी कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस के 3 बड़े नेकाओं का बीकानेर में दौरा शुरू होने वाला है. आगामी 1 फरवरी को को कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता बीकानेर पहुंचेंगे.
जिले के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
कांग्रेस के तीनों वरिष्ठ नेता 1 फरवरी 2024 की शाम बीकानेर पहुंचेंगे. 2 फरवरी 2024 को सुबह 11 से 3 के बीच जिले के कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी और चुनाव जीतने की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ यानी बुजुर्ग सदस्यों की भूमिका को लेकर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए फंड जुटने पर भी तीनों नेता पार्टी जनों से संवाद करेंगे.
जिले में गुटबाजी का शिकार बनी कांग्रेस
माना जाता है कि कांग्रेस की बीकानेर इकाई गुटबाजी की शिकार है, जिसकाका खामियाजा पार्टी को अक्सर चुनावों में भुगतना पड़ता है. हालिया विधानसभा चुनावों में भी अंदरूनी गुटबाजी कांग्रेस को ले डूबी और दसवीं बार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को भाजपाई उम्मीदवार जेठानंद व्यास से मात खानी पड़ी.
कार्यक्रम में इन लोगों की रहेगी भागेदारी
बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाले इस परिचर्चा संवाद कार्यक्रम में जिले के एआईसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस की तरफ से नियुक्त संभाग और जिला प्रभारी, जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा 2019 के प्रत्याशी, विधानसभा 2023 के विधायक व प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम और निकाय अध्यक्ष, जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंच, पार्षद मौजूद रहेगे.