Dholpur: ब्रेन डिजीज से पीड़ित ITBP के जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

प्रमोद के परिजनों ने बताया कि दीपावली से पूर्व तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने देर रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के रामगढ़ कैंप के साथ पुलिस को दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान की बीती रात जिला अस्पताल में घातक बीमारी के चलते मौत हो गई. अस्पताल पुलिस चौकी ने शव  मोर्चरी में रखवाया. घटना से परिजनों में शोक छा गया है. सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक आइटीबीपी में तैनात जवान 35 साल के प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र दौलत राम शर्मा निवासी लालोनी हार थाना कंचनपुर अलवर के रामगढ़ कैंप में तैनात था. जो पिछले 8 माह से ब्रेन डिजीज बीमारी से परेशान चल रहा था. जवान की तबीयत खराब होने के कारण कैंप से छुट्टी लेकर 27 अप्रैल को घर आए था. जिसके बाद से ही उनका घर पर इलाज चल रहा था.

देर रात तोड़ा दम 

प्रमोद के परिजनों ने बताया कि दीपावली से पूर्व तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने देर रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के रामगढ़ कैंप के साथ पुलिस को दी गई.

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार 

जवान की मौत के बाद उसके शव को देर रात मोर्चरी में रखवा दिया गया था. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कंचनपुर थाना पुलिस भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों की देखरेख में मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराएगी. जिसके बाद सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

गांव में शोक की लहर दौड़ गई

मामले को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया जवान की बीमारी के चलते मौत हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक जवान के गांव में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा. उधर घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा ? दौसा में कितने अहम हैं गुर्जर मतदाता

Advertisement
Topics mentioned in this article