बाघ और परिंदे का हुआ सामना! आगे क्या हुआ - देखिए Video

रणथंभौर में सफ़ारी जीप में बैठे सैलानी एक बाघ को निहार ही रहे थे कि अचानक बाघ के सामने एक परिंदा चला आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाघ रणथंभौर की मशहूर बाघिन रिद्धि का शावक है
NDTV

राजस्थान का रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में वैसे तो सैलानी बाघों को प्राकृतिक वातावरण में देखने जाते हैं. लेकिन कई बार वहां अद्भुत नज़ारे भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसी ही एक घटना आज गुरुवार, 22 जनवरी की शाम को हुई जब एक बाघ के सामने एक पक्षी आ गया. सैलानियों ने बाघ और पक्षी की इस मुलाकात का वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब वायरल होता जा रहा है.

बाघिन रिद्धि के शावक के सामने आया पक्षी

रणथंभौर में गुरुवार की सैलानी टाईगर सफारी के लिए जोन नंबर चार में पहुंचे. वहां पहले उन्हें मलिक तालाब के पास उन्हें बाघिन रिद्धि टी 124 का शावक नज़र आया. सैलानी उसे देख उत्साह से भर उठे. वे उसे निहार ही रहे थे कि अचानक उनकी नज़र एक परिंदे पर पड़ी जो बाघ के सामने बैठा था. बाघ ने उसे घूरा और सूंघने लगा.

देखिए Video -:

5-7 मिनट खेलता रहा बाघ

लेकिन जैसे ही परिंदे ने अपने पंख फड़फड़ाए, तो उसने पंजा उठाया और मुंह से उसे दबोच लिया. परिंदा पंख फड़फड़ाता हुआ उड़ने की नाकाम कोशिश करता रहा. बाघ कभी पंजे से तो कभी मुंह से पकड़कर परिंदे से खेलता रहा. इसके बाद उसने परिंदे के पर कुतर डाले और परिंदे को जिंदा छोड़ दिया.

Advertisement

रणथंभौर घूमने आए पर्यटकों को बाघ और परिंदे की इस अचानक हुई मुलाकात ने रोमांचित कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है.

LIVE TV देखें

Topics mentioned in this article