राजस्थान का रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में वैसे तो सैलानी बाघों को प्राकृतिक वातावरण में देखने जाते हैं. लेकिन कई बार वहां अद्भुत नज़ारे भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसी ही एक घटना आज गुरुवार, 22 जनवरी की शाम को हुई जब एक बाघ के सामने एक पक्षी आ गया. सैलानियों ने बाघ और पक्षी की इस मुलाकात का वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब वायरल होता जा रहा है.
बाघिन रिद्धि के शावक के सामने आया पक्षी
रणथंभौर में गुरुवार की सैलानी टाईगर सफारी के लिए जोन नंबर चार में पहुंचे. वहां पहले उन्हें मलिक तालाब के पास उन्हें बाघिन रिद्धि टी 124 का शावक नज़र आया. सैलानी उसे देख उत्साह से भर उठे. वे उसे निहार ही रहे थे कि अचानक उनकी नज़र एक परिंदे पर पड़ी जो बाघ के सामने बैठा था. बाघ ने उसे घूरा और सूंघने लगा.
देखिए Video -:
रणथंभौर में टाइगर सफारी के दौरान सैलानियों को रोमांचित कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला. जोन नंबर 4 में मलिक तालाब के पास बाघिन रिद्धि टी‑124 के शावक नर बाघ ने अचानक सामने आए एक परिंदे पर झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया. करीब पाँच से सात मिनट तक बाघ के परिंदे से ‘खेलने' और फिर उसे… pic.twitter.com/eBjNmPjyiy
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 23, 2026
5-7 मिनट खेलता रहा बाघ
लेकिन जैसे ही परिंदे ने अपने पंख फड़फड़ाए, तो उसने पंजा उठाया और मुंह से उसे दबोच लिया. परिंदा पंख फड़फड़ाता हुआ उड़ने की नाकाम कोशिश करता रहा. बाघ कभी पंजे से तो कभी मुंह से पकड़कर परिंदे से खेलता रहा. इसके बाद उसने परिंदे के पर कुतर डाले और परिंदे को जिंदा छोड़ दिया.
रणथंभौर घूमने आए पर्यटकों को बाघ और परिंदे की इस अचानक हुई मुलाकात ने रोमांचित कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है.
LIVE TV देखें