Tigress Sultana Viral Video: सवाई माधोपुर में मौजूद रणथंभौर टाइगर रिजर्व के त्रिनेत्र गणेश मंदिर रूट पर हर दिन बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट देखा जा रहा है. इसी क्रम में आज यानी सोमवार (5 जनवरी) को एक बार फिर बाघिन सुल्ताना अपने नवजात बच्चों के साथ त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर मौजूद मिश्रदर्रा गौमुखी के पास देखी गई. वह अपने छोटे बच्चे को मुंह में दबाए हुए थी. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह उसे किसी दूसरी जगह ले जा रही है. वहां आए टूरिस्ट यह नजारा देखकर काफी रोमांचित हो गए. और डरे हुए हाथों से इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान बाघिन सुल्ताना बच्चे को मुंह में दबाए हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर रूट पर बेखौफ घूमती रही.
बाघिन की मूवमेंट, और पर्यटकों का रोमांच
मंदिर रोड पर दर्शन करने आए भक्तों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम को बाघिन के मूवमेंट की जानकारी दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची और भक्तों और टूरिस्ट की गाड़ियों को रोड से हटाया. साथ ही, भक्तों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने एहतियात के तौर पर गणेश धाम में त्रिनेत्र गणेश मार्ग का एंट्रेंस करीब एक घंटे के लिए बंद कर दिया, ताकि आने-जाने वालों के मूवमेंट को कंट्रोल किया जा सके और बाघिन को अकेला छोड़ा जा सके.
देखें बाघिन सुल्ताना का अपने शावक के साथ का वीडियो
बाघिन सुल्ताना ने दो शावकों को दिया है जन्म
गौरतलब है कि बाघिन सुल्ताना ने मिश्रादर्रा गेट के पास दो शावकों को जन्म दिया है. जिसके कारण बाघिन को अक्सर त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर घूमते हुए देखा जाता है. इससे पहले, पहली बार 19 दिसंबर को बाघिन सुल्ताना T 107 को अपने शावकों को शिफ्ट करते हुए देखा गया था, और आज, सोमवार को दूसरी बार बाघिन को अपने बच्चों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हुए देखा गया है.
वन कर्मचारियों की दो टीमें लगातार इलाके में करती है पेट्रोलिंग
बाघिन के मूवमेंट को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीमें अलर्ट पर हैं. वे बाघिन और उसके बच्चों की सेफ्टी पर लगातार नजर रख रहे हैं. इसके लिए वन कर्मचारियों की दो टीमें लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही हैं. बाघिन के मूवमेंट की वजह से त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने वाले भक्तों की जान हमेशा खतरे में रहती है. इसी वजह से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने हाल ही में भक्तों के पैदल या टू-व्हीलर से आने-जाने पर रोक लगा दी है. मंदिर से सिर्फ फोर-व्हीलर को ही जाने की इजाजत है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: इस जिले में 12वीं तक सभी स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के चलते प्रशासन ने लिया फैसला