School Closed In Baran: राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाके में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली, राजस्थान, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में अब राजस्थान के बारां जिले में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को लेकर बारां जिला कलेक्टर ने सर्दी से बड़ी राहत दी है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करके जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
12वीं तक के सभी स्कूल बंद
जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 5 जनवरी को बंद रहेंगे. यह फैसला जिले में शीतलहर के प्रकोप को देते हुए लिया गया है. स्पष्ट आदेश है, कलेक्टर के निर्देश की अवहेलना करने वाले संबंधित संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
सीकर में पहुंचा 1.1 डिग्री तापमान
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे ठंड से बचाव के जरूरी उपाय अपनाएं और बच्चों को बेवजह घर से बाहर निकलने से बचाएं. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान फतहपुर, सीकर में 1.1 डिग्री दर्ज किया गया है. राज्य में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने और 2-3 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा रहने का अनुमान है.
2-3 दिनों में और गिरेगा पारा
इसके अलावा अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व राज्य के कुछ भागों में शीतलहर की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से विशेष परिवर्तन नहीं होने व कहीं-कहीं शीतदिन की संभावना है.
रिपोर्ट- अरविंद अर्जुन
यह भी पढ़ें-