'राजस्थान में दलित समाज पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार' टीकाराम जूली का भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप

पुलिस पर आरोप है कि कब्जा रोकने के बजाय उन्होंने मिलीभगत करके इसमें सहयोग दिया. जूली ने मांग की कि अवैध कब्जे में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीकाराम जूली का भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गुरुवार को अलवर स्थित अपने कार्यालय पर माचड़ी गांव से आए पीड़ित दलित ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान टीकाराम जूली ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर दलितों और गरीबों के प्रति जवाबदेही न निभाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दलित समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही. प्रशासन और पुलिस तंत्र पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रहा है.

कुएं पर प्रभावशाली लोगों का कब्जा

अलवर में अपने कार्यालय पर माचड़ी गांव से आए पीड़ित दलित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने बताया कि माचड़ी गांव में दलित समाज के सार्वजनिक कुएं पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर आरोप है कि कब्जा रोकने के बजाय उन्होंने मिलीभगत करके इसमें सहयोग दिया.

अलवर में लोगों की समस्याएं सुनते टीकाराम जूली

कलेक्टर को ग्रामीणों ने दी शिकायत

ग्रामीणों ने शिकायत जिला कलेक्टर को दी, जिस पर कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है. जूली ने मांग की कि अवैध कब्जे में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए. साथ ही दलित समाज को सार्वजनिक कुएं का उपयोग अधिकार तत्काल बहाल किया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि परबतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना भी सरकार की संवेदनहीनता दिखाती है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली की तैयारी जोरों पर, इन जिला प्रभारियों को मिला भीड़ जुटाने का जिम्मा

Advertisement

मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान में जंगल राज नहीं, SC-ST अत्याचार मामलों में आई है 17 प्रतिशत की कमी

भरतपुर: शादी से लौट रहे चाचा-भतीजे की दर्दनाक हादसे में मौत, हाईवे पर 1 घंटे पड़ा रहा शव; गुजरती रही गाड़ियां

Advertisement