Rajasthan Assembly: IIFA और माधुरी दीक्षित पर टीकाराम जूली के बयान पर विवाद, बीजेपी विधायक बालमुकुंद ने दिया जवाब

IIFA Awards 2025 Jaipur: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "आपने IIFA पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी के लिए उतनी राशि आवंटित नहीं की".

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने माधुरी दीक्षित को 'गए दिनों की बात' बताया है

IIFA Awards Controversy: बुधवार को विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान, विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने राज्य सरकार से इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स पर हुए खर्च को लेकर सवाल किया. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए, जबकि खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया गया.

IIFA में शामिल हुए मेहमानों को लेकर जूली ने तंज कसते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के शीर्ष सितारे नहीं आए. उन्होंने अपने भाषण में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बारे में एक टिप्पणी की जिसे लेकर विवाद हो रहा है. 
हालांकि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने टीकाराम जूली के माधुरी दीक्षित के बारे में दिए गए बयान पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हर एक्टर अच्छा एक्टर होता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए. कोई बड़ा छोटा नहीं होता.

Advertisement

''इतने पैसे तो खाटू श्याम और गोविंद जी मंदिर में खर्च नहीं हुए''

जूली ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "आपने IIFA पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी के लिए उतनी राशि आवंटित नहीं की. हालांकि, IIFA की फाइल बुलेट ट्रेन जैसी तेजी से पास हो गई. IIFA में आपने राजस्थान का प्रचार किया या सिर्फ इवेंट का?"

Advertisement

सोनू निगम ने भी जताई नाराज़गी 

जूली ने गायक सोनू निगम को इस कार्यक्रम से बाहर रखने की भी आलोचना की, उन्होंने कहा "सोनू निगम को बुलाया जाना चाहिए था. एक महीने पहले ही उन्हें इन्वेस्टर समिट में बुलाया गया था, लेकिन IIFA में नहीं बुलाया गया''.

Advertisement

IIFA अवॉर्ड्स को लेकर विवाद तब और बढ़ गया जब सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. जयपुर में हुए IIFA अवॉर्ड्स के बाद, विपक्ष के नेता ने इस कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा कि 'भूल भुलैया 3' के गाने 'मेरे ढोलना 3.0' के लिए सोनू निगम को सर्वश्रेष्ठ प्लैबैक सिंगर की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया. मंगलवार को सोनू निगम ने IIFA नामांकन की एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और तंज कसते हुए IIFA को धन्यवाद दिया.

राइजिंग राजस्थान समिट के समय हुआ था विवाद 

यह विवाद उस पुराने मामले से भी जुड़ा है जब तीन महीने पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री जयपुर में राइजिंग राजस्थान से जुड़े सोनू निगम के कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चले गए थे. तब गायक ने इसे अपना अपमान बताया था और अब उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से यह साफ होता है कि यह विवाद अब भी जारी है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में होलिका दहन कितने बजे होगा? यहां जानें भद्रा काल से लेकर शुभ मुहूर्त का समय