नीतीश के महागठबंधन छोड़ने पर बोले टीकाराम जूली, 'हमें पता था नीतीश कुमार आया राम, गया राम है'

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें पहले से पता था कि ऐसा होगा, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नही है. वहीं, लोकसभा चुनावों को लेकर जूली ने कहा कि कोंग्रेस एकजुट भी है और तैयार भी है, हम जनता के बीच जाकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे और जनता का समर्थन हमें मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
टीकाराम जूली

बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर एनडीए गठबंधन सरकार में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा है कि नीतीश कुमार का इस्तीफा और इंडिया गठबंधन छोड़कर जाना कोई नई बात नही है, 'हमें पहले ही पता था वह जाएंगे क्योंकि वह तो आया राम गया राम हैं.

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें पहले से पता था कि ऐसा होगा, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नही है. वहीं, लोकसभा चुनावों को लेकर जूली ने कहा कि कोंग्रेस एकजुट भी है और तैयार भी है, हम जनता के बीच जाकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे और जनता का समर्थन हमें मिलेगा.

टीकाराम जूली ने टोंक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा, सचिन पायलट की लोकसभा चुनावों में राजस्थान में भूमिका, राम मंदिर और कांग्रेस की गुटबाजी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एनडीटीवी राजस्थान से खास बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुमावो में भले ही हमारी 70 सीटें आई हो और सरकार हमारी न बनी हो, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बड़ा है

जयपुर से बूंदी जाते समय टोंक में रुके जूली ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और वोट के लिए ओछे हथकंडे अपनाती है. उन्होंने आगे कहा, भाजपा में दम है तो राम के नाम का प्रचार बंद करे.जूली ने कहा कि उनके तो नाम में ही राम है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ओपीएस का विरोध करती है और एनपीएस का समर्थन करती है. देखना ये लोग लोकसभा चुनाव के बाद एनपीएस लागू करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सातवां वेतनमान का विरोध करते रहे है, यह लोग सिर्फ जनता को मूर्ख बनाते है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

Advertisement