Inauguration of Constitution Club: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का 'पुनः उद्घाटन' को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह विधायकों और लोकतंत्र दोनों का अपमान है. जूली ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तो विकास के नाम पर कुछ किया नहीं है, बल्कि वह कांग्रेस (Congress) शासन में किए गए कार्यों का पुनः लोकार्पण और उद्घाटन करके झूठा श्रेय लेती आई है.'' बीते 8 मार्च को जयपुर (Jaipur) में दूसरी बार कांस्टीट्यूशन क्लब का शुभारंभ हुआ. इससे पहले अशोक गहलोत की सरकार में उद्घाटन हो चुका है.
उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई नेता उपस्थित रहे. इस उद्घाटन कार्यक्रम के पहले से ही कांग्रेस हमलावर है.
डॉ. सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में हुआ था उद्घाटन
कांग्रेस नेता ने बताया कि ‘‘पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की उच्चस्तरीय सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए विधानसभा के नजदीक ही विधायक आवास और कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण करवाया था. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में उद्घाटन हुआ था."
यह लोकतंत्र का अपमान- जूली
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार और विधानसभा सचिवालय के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समारोह का बहिष्कार किया गया. जूली ने कहा, "कांग्रेस विधायक दल के किसी भी सदस्य ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. भाजपा सरकार ने अपनी परंपरा और आदत के अनुसार झूठा श्रेय लेने के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन के नाम पर दोबारा उद्घाटन किए जाने का कार्यक्रम रखा, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण ओर लोकतंत्र का अपमान है."
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सताने लगी गर्मी, बाड़मेर में तापमान 38 डिग्री के पार; जबरदस्त बढ़ने वाला है पारा