विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

Rajasthan Weather: राजस्थान में सताने लगी गर्मी, बाड़मेर में तापमान 38 डिग्री के पार; जबरदस्त बढ़ने वाला है पारा

Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटो के भीतर ही राज्य में पारा 1 से 2 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में सताने लगी गर्मी, बाड़मेर में तापमान 38 डिग्री के पार; जबरदस्त बढ़ने वाला है पारा

Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में अब पारा तेजी से बढ़ने लगा है. होली से पहले ही बाड़मेर में पारा 38 डिग्री को पार कर चुका है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के कई क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटो के भीतर ही राज्य में पारा 1 से 2 डिग्री बढ़ने की संभावना है. फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. बीते 8 मार्च को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर (Barmer) में 38.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 8.1 डिग्री है. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन आसमान साफ रहेगा. जबकि 10 से 14 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. 

कई इलाकों में पारा 30 डिग्री के पार

अजमेर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि भीलवाड़ा में 33.4, अलवर में 31.8, जयपुर में 31.6, सीकर में 31.5, कोटा में 32.5, चित्तौड़गढ़ में 36.3, बाड़मेर में 38.4, जैसलमेर में 36, जोधपुर में 35.7, फलोदी में 34.2, बीकानेर में 35.3, चूरू में 33.3, माउंट आबू में 26.8, नागौर में 34.6, डूंगरपुर में 36.3, जालोर में 37.3, सिरोही में 34.5, दौसा में 35.2, और झुंझुनूं में 32.3 डिग्री तापमान है.

होली के बाद गर्मी की आहट होगी तेज

मौसम विभाग के अनुसार, होली के बाद राज्य में मौसम अधिक गर्म होने की संभावना है.न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आने वाले सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. दूसरे सप्ताह के दौरान इसके सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः 'जयपुर में IIFA अवार्ड्स का आयोजन गर्व की बात' सीएम भजनलाल बोले- फिल्म शूटिंग के लिए पधारो म्हारो देश
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close