Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाए सवाल

Tikaram Jully: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि अगर जोशी की पत्नी को) कुछ हो जाता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Tikaram Jully's statement on arrest of Mahesh Joshi: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जैसी केंद्रीय एजेंसियां केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाती हैं. उन्होंने इस मामले में बीजेपी अपने एजेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जूली ने कल (26 अप्रैल) अलवर में मीडिया से बातचीत में कहा, "देश की केंद्रीय एजेंसियों का काम देश का उत्थान होना चाहिए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने एजेंट के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है."

विपक्ष के नेताओं को ढूंढती रहती है एजेंसियां- जूली

जूली बोले, "ईडी, आयकर और सीबीआई जैसी एजेंसियां इस प्रकार से हो गईं कि वे रोजाना विपक्ष के नेताओं को ढूंढती रहती हैं, उनको निशाना बनाती है और प्रताड़ित करती है." उन्होंने इस दौरान पार्टी के नेता महेश जोशी की गिरफ्तारी पर बात करते हुए यह बयान दिया. 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष बोले- गिरफ्तारी के समय जोशी की पत्नी का स्वास्थ्य था गंभीर 

जूली ने कहा कि गिरफ्तारी उस समय हुई जब जोशी की पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है. अगर उन्हें (जोशी की पत्नी को) कुछ हो जाता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? नेशनल हेराल्ड मामले की चर्चा करते हुए जूली ने आश्चर्य जताया कि जब मामले में एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ तो ईडी की कार्रवाई की क्या जरूरत है. यह केवल सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्ष को निशाना बनाने और उन्हें कमजोर करने के इरादे से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रैली 28 अप्रैल को जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

फिलहाल रिमांड पर है महेश जोशी

बता दें कि राजस्थान के जल जीवन मिशन (JJM) में 900 करोड़ के घोटाले मामले में महेश जोशी को ईडी ने 24 अप्रैल की शाम को गिरफ्तार किया था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद जोशी को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. कोर्ट के आदेश के अनुसार महेश जोशी अब सोमवार तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः महेश जोशी की गिरफ्तारी के बाद अब ED की रिमांड पर, 4 दिन होगी पूछताछ