राजस्थान में 'वन स्टेट वन इलेक्शन' तहत नगर निकाय चुनाव का समय तय, मंत्री ने बताया- कैसे हो रही है तैयारी

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जानकारी दी है कि वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत नगर निकाय चुनाव कब कराए जाएंगे. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan One State On Election: राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन के मुद्दे पर सियासत हो रही है. जहां कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी इसके क्रियान्वयन के लिए जोर शोर से जुटी है. राजस्थान में परिसीमन का काम तेजी से चल रहा है. वहीं इस काम को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं. इस बारे में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जानकारी दी है कि वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत नगर निकाय चुनाव कब कराए जाएंगे. 

राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी नगर निकायों में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत नवंबर 2025 में चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी है और जनता के हित में है.

Advertisement

सितंबर 2025 तक मतदाता सूची का काम होगा पूरा

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में वार्डों का परिसीमन हो रहा है और नगर पालिकाओं की सीमा वृद्धि का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि वार्डों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है और इस पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. सभी आपत्तियों पर सुनवाई के बाद, सितंबर 2025 तक मतदाता सूची का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement

कांग्रेस पर साधा निशाना

मंत्री खर्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को वार्ड परिसीमन से नहीं, बल्कि सभी निकायों में एक साथ चुनाव कराए जाने से परेशानी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का निर्णय पूरी तरह कानूनी और पारदर्शी है, और यह जनता के हित में लिया गया है. सरकार की योजना के अनुसार, सितंबर में मतदाता सूची का कार्य पूरा होते ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी. इसके तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव नवंबर 2025 में कराए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एक्शन में दिखे मंत्री, किरोड़ी लाल और कन्हैया लाल का सवाईमाधोपुर दौरा; लापरवाही मिलने पर सहायक अभियंता APO