Toll Tax Hike: राजस्‍थान में आज आधी रात से महंगा हो जाएगा टोल टैक्‍स, जानें नया रेट  

Toll Tax Hike: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है. आधी रात से टोल महंगा हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान में आज आधी रात से टोल टैक्‍स महंगा हो जाएगा. (फाइल फोटो)

Toll Tax Hike in Rajasthan: राजस्थान में सफर करने वाले वाहन चालकों को अब जयपुर-अजमेर हाईवे पर अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा. गाड़‍ियों पर 10 रुपए से लेकर 70 रुपए तक का अतिरिक्त भार पड़ेगा. नया रेट आज आधी रात 12 बजे से लागू होंगी. राजस्थान से गुजर रहे करीब 11 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवेज पर बने 140 में से 100 से ज्यादा टोल प्लाजाओं पर टोल दरें बढ़ाई गई हैं. टोल की दरों में वर्तमान दरों के मुकाबले आधा प्रतिशत से लेकर करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. 

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो मुख्‍य टोल प्‍लाजा 

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो मुख्‍य टोल प्‍लाजा हैं, जो ठ‍िकर‍िया और बड़गांव-क‍िशनगढ़ में स्‍थित है. यहां टोल टैक्‍स की दरों बढ़ोतरी की गई है. नए रेट के अनुसार ठ‍िकर‍िया टोल प्‍लाजा पर कार का 85 रुपए से 95 रुपए, हल्‍के कमर्श‍ियल गाड़ी और म‍िनी बस के ल‍िए 140 रुपए से 155 रुपए, बस और ट्रक के ल‍िए 295 रुपए से 330 रुपए, 3XL वाले कमर्श‍ियल वाहन के ल‍िए 320 रुपए से 360 रुपए, हैवी व्हीकल (4 से 6 एक्सल) के लिए 460 से 515 रुपये और 7 एक्सल से अधिक के वाहन के लिए 560 से 630 रुपए  कर द‍िए गए हैं. बड़गांव-किशनगढ़ टोल पर कार के लिए 55 से 60 रुपये तय किए गए हैं. 

Advertisement

फ्लाईओवर निर्माण के नाम पर बढ़ाया टोल

NHAI का कहना है क‍ि टोल दरों में बढ़ोतरी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सुधार पर‍ियोजनाओं की वजह से हुआ है. अजमेर रोड पर प‍िछले 4 सालों में कुल 10 फ्लाईओवर बनाए जा चुके हैं, ज‍िनमें  भांकरोटा, हीरापुरा, दहमीकलां, महलां, नर्सिंगपुरा, गाडोता, सावरदा, पाडासोली, मोखमपुरा और बांदर सिंदरी हैं. NHAI के अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि हर साल 1 अप्रैल से टोल दरों में संशोधन किया जाता है,  और इस बार भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत यह बढ़ोतरी की गई है.  उनका दावा है कि उच्च रखरखाव लागत और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों के चलते टोल बढ़ाना जरूरी हो गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेलकर्मियों को ऑफर, जेल में मोबाइल और गांजा पकड़वाओ; इनाम और प्रमोशन पाओ