कोटा में घर में खड़ी गाड़ियों के कट रहे हैं Toll Tax, NHAI ने सफाई में कहा- टेक्निकल प्रॉब्लम से होता है

फास्टटैग से टोल टैक्स करने के बाद रिटायर्ड शिक्षक ने एक्सप्रेस-वे की हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए फोन किया. लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: टोल टैक्स से आम लोग वैसे ही परेशान हैं. क्योंकि टोल टैक्स को लेकर अभी भी काफी धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे हैं. वहीं अब टोल टैक्स के फर्जीवाड़े का अलग ही मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि अब घर में खड़ी गाड़ियों के भी टोल टैक्स कट रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के कोटा से आया है, जहां घर में खड़ी कार का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दो बार टोल कट गया. इस बात पता तब चला जब फास्टटैग का मैसेज मोबाइल पर आया. गाड़ी के मालिक रिटायर्ड टीचर हैं.

फास्टटैग से टोल टैक्स करने के बाद रिटायर्ड शिक्षक ने एक्सप्रेस-वे की हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए फोन किया. लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

दो लोगों के साथ हुई घटना

रिटायर्ड टीचर हुकम चंद का कहना है कि उनकी गाड़ी 2 दिसंबर को कोटा में बेटे के फ्लैट पर खड़ी थी. इसके बाद भी दो अलग-अलग जगहों पर टोल कट गया. ये ऑनलाइन धोखाधड़ी है इससे पहले कोटा में खड़ी कार का टोल कटने की दो दिन में दूसरी घटना है. इससे पहले 30 नवंबर को दादाबाड़ी निवासी एडवोकेट संजय पाटोदी की घर पर खड़ी आल्टो कार का 80 किमी इंदरगढ़ टोल प्लाजा पर चालान कटा था.

NHAI की सफाई टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से होता है

पूरे मामले में NHAI के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल का कहना है कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से होता है. वाहन चालकों द्वारा शिकायत दिए जाने पर उनका पैसा भी रिटर्न किया जाता है. उन्होंने ऑनलाइन ठगी या किसी गिरोह के सक्रिय होने जैसी बात को सिरे से खारिज किया है. वहीं घर पर खड़ी कर का टोल टैक्स कट जाने के बाद पीड़ित वकील अपने अन्य पीड़ित वकील साथियों के साथ कंज्यूमर कोर्ट में इस मामले को ले जाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि लगातार इस तरह के मामले सामने आते हैं. लेकिन टोल टैक्स अमाउंट कम होने के चलते लोग इसको नजरअंदाज करते हैं. ऐसे में यह व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए हम जल्द न्यायालय की शरण लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर में प्रस्तावित बालिका सैनिक स्कूल की ज़मीन पर चला बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर था अवैध कब्ज़ा

Topics mentioned in this article