विज्ञापन

अजमेर में प्रस्तावित बालिका सैनिक स्कूल की ज़मीन पर चला बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर था अवैध कब्ज़ा

अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अनिल ने बताया कि अतिक्रमियों ने प्रस्तावित बालिका सैन्य स्कूल की जमीन को चारों ओर से फेंसिंग तार, लोहे के जाल और बाराबंदी कर अपने कब्जे में कर लिया था.

अजमेर में प्रस्तावित बालिका सैनिक स्कूल की ज़मीन पर चला बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर था अवैध कब्ज़ा
अजमेर में प्रशासन ने जेसीबी बुलाकर अवैध निर्माण को हटवाया
NDTV

राजस्थान के अजमेर में प्रस्तावित बालिका सैनिक विद्यालय के लिए आवंटित जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोज़र कार्रवाई की गई है. प्रशासन को वहां 75 बीघा जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जे और निर्माण किए जाने की जानकारी मिली थी. इस सरकारी भूमि पर बाहरी लोगों द्वारा अस्थायी और पक्के कब्जे कर मजदूरों को रखा जा रहा था, जो पास ही बनी कोयले की भट्ठियों और ईंट भट्टों में कार्यरत थे. यह जमीन शिक्षा संस्थान के लिए सुरक्षित थी, लेकिन वर्षों से अतिक्रमियों ने यहाँ अपनी रिहायश और वाणिज्यिक गतिविधियाँ खड़ी कर ली थीं. लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए वन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की तैयारी शुरू की.

 वन विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ढहाया

आज सुबह वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाए गए मकानों, झोपड़ियों और संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई के दौरान कई मजदूर मौके से हटाए गए और कुछ ने स्वयं अपने सामान को हटाना शुरू कर दिया.

अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अनिल ने बताया कि अतिक्रमियों ने जमीन को चारों ओर से फेंसिंग तार, लोहे के जाल और बाराबंदी कर अपने कब्जे में कर लिया था. कई जगहों पर पक्के चबूतरे, दीवारें और कमरे तक बना लिए गए थे. पूरा क्षेत्र मानो निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था.

वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की कार्रवाई
Photo Credit: NDTV

सरकारी जमीन पर ईंटों और कोयले की भट्ठियां

अवैध निर्माण के साथ-साथ जमीन पर ईंटों और कोयले की अवैध भट्ठियों के  निर्माण की गतिविधियाँ भी पाई गईं. अतिक्रमियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर खुलेआम कोयले की भट्ठियां चलाते हुए पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया और प्रशासन को चुनौती दी. आज की कार्रवाई के दौरान कोयले की भट्टियों, ईंट पकाने की भट्टियों और संबंधित ढांचों को प्रशासन के पीले पंजे से ध्वस्त किया गया. 

राजस्थान में 8 बालिका सैन्य स्कूल खोलने की योजना

राजस्थान में इस वर्ष जुलाई में बीकानेर में राज्य का पहला बालिका सैन्य स्कूल खोला गया था. इसके अलावा राजस्थान में भजनलाल सरकार की सभी संभागों में बालिका सैन्य विद्यालय खोलने की योजना है. बीकानेर के अलावा राज्य में कोटा, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, जयपुर और उदयपुर में बालिका सैन्य विद्यालय खोले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें-: ईमानदारी की मिसाल बना नरेंद्र बिलोची, पुष्कर में विदेशी पर्यटक के खोए पर्स लौटाने के लिए किया यह काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close