विज्ञापन

ईमानदारी की मिसाल बना नरेंद्र बिलोची, पुष्कर में विदेशी पर्यटक के खोए पर्स लौटाने के किया यह काम

पकवान की दुकान चलाने वाले नरेंद्र बिलोची को मंगलवार, 2 दिसंबर को उनकी दुकान के पास एक पर्स मिला. पर्स खोलने पर उसमें भारतीय व विदेशी मुद्रा के अलावा एक विदेशी महिला पर्यटक के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले.

ईमानदारी की मिसाल बना नरेंद्र बिलोची, पुष्कर में विदेशी पर्यटक के खोए पर्स लौटाने के किया यह काम

Rajasthan News: पुष्कर  में भारतीय संस्कृति की ‘अतिथि देवो भव' परंपरा को चरितार्थ करने वाला मामला सामने आया है. वराह घाट चौक पर पोहा-पकवान की दुकान चलाने वाले नरेंद्र बिलोची को मंगलवार, 2 दिसंबर को उनकी दुकान के पास एक पर्स मिला. पर्स खोलने पर उसमें भारतीय व विदेशी मुद्रा के अलावा एक विदेशी महिला पर्यटक के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. नरेंद्र ने बिना समय गंवाए स्थानीय सोशल मीडिया समूहों की मदद से पर्यटक की पहचान व संपर्क तलाशने का प्रयास शुरू किया.

सोशल मीडिया की मदद से खोजी स्वीडन की पर्यटक

पर्स में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर नरेंद्र ने करीब एक घंटे तक सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की, तब जाकर सूचना स्वीडन की 66 वर्षीय महिला पर्यटक क्रिस्टीन मार्गरिटा तक पहुंची. वह तुरंत वराह घाट पहुंचीं, जहां नरेंद्र ने ईमानदारी और मानवीयता का परिचय देते हुए पर्स उन्हें लौटा दिया. पर्स मिलने के बाद क्रिस्टीन बेहद खुश हुईं और भारतीय लोगों की मददगार प्रवृत्ति की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा कि वह कई बार भारत आ चुकी हैं और हर बार यहां की सादगी, दया और सहयोग भाव से प्रभावित रहती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नरेंद्र बिलोची ने कहा यह उनका कर्तव्य था

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय व्यापारी नरेंद्र बिलोची ने कहा कि विदेशी पर्यटक हमारे देश के मेहमान हैं और उनके दस्तावेज़ या पर्स खो जाने पर उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मदद करना एक इंसान होने के नाते हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि इंसानियत सबसे ऊपर है और समाज में हर व्यक्ति को समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. नरेंद्र की इस ईमानदारी ने न केवल भारत की सकारात्मक छवि को फिर मजबूत किया, बल्कि पुष्कर की मेजबानी परंपरा को भी नई ऊंचाई दी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकार से हुई नाराज, कहा- प्रवासी दिवस पर शहर सज रहे... लेकिन जर्जर स्कूल पर ध्यान नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close