राजस्थान में एक और स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, 12वीं में पढ़ाई कर रही थी मृतका

किशोरी घर पर अकेली थी, जबकि उसके परिजन सभी खेत पर गए हुए थे. 16 वर्षीय छात्रा ने पनवाड़ गांव में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में एक और स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक, टोंक जिले के पनवाड़ गांव निवासी 16 वर्षीय छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. जब छात्रा के आत्महत्या की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस छात्रा के आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है.

खेत में काम करने गए थे परिजन

जानकारी के मुताबिक, देवली उपखण्ड के पनवाड़ गांव की 16 वर्षीय छात्रा ने जिस समय फांसी लगाई, उस समय परिजन खेत में काम करने गए थे. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा. परिजनों को घर में हुई आत्महत्या की जानकारी उस समय मिली, जब परिजन खेत से कार्य करके वापस घर लौटे.

घर पर अकेली थी किशोरी

सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान प्रियंका पुत्री हेमराज माली, निवासी पनवाड़, के रूप में हुई है. वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. बताया गया कि किशोरी घर पर अकेली थी, जबकि उसके परिजन सभी खेत पर गए हुए थे. पीछे से प्रियंका ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. परिजनों के घर पहुंचने पर घटना का पता चला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस छात्रा के आत्महत्या मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- 

जयपुर: स्कूल में चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ी, फिर नीचे लगा दी छलांग... छात्रा के कूदने की आई तस्वीर

Advertisement

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा की मौत सुसाइड या हादसा? स्कूल प्रशासन की चुप्पी; CCTV फुटेज ने खोले राज