Rajasthan: ऊर्जा मंत्री के काफिले की गाड़ी से कुचल गए बच्चे की मौत, 5 बहनों का था इकलौता भाई

मंत्री के काफिले की गाड़ी से हुए हादसे में उसमें सवार एक एएसआई, दो कॉन्स्टेबल और ड्राइवर घायल हो गए. वहीं, 5 वर्षीय हिमांशु को भी गंभीर चोट आई, जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले की गाड़ी कुचलकर 5 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जयपुर में दो दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार को 5 वर्षीय मासूम हिमांशु ने दम तोड़ दिया. वह 5 बहनों का इकलौता भाई था और सड़क पार करते समय रविवार को मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गया था. 

नेशनल हाईवे 52 पर हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार को टोंक में नेशनल हाईवे 52 पर उस समय हुआ था, जब मंत्री हीरालाल नागर को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान उसमें सवार एक एएसआई, दो कॉन्स्टेबल और ड्राइवर घायल हो गए. वहीं, 5 वर्षीय हिमांशु को भी गंभीर चोट आई, जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. 

5 बहनों का इकलौता भाई था मासूम

पुलिस ने बताया कि एस्कॉर्ट वाहन बच्चे को बचाने के चक्कर में पहले पेड़ से टकराया. फिर इसके बाद पलट गया. जयपुर में दो दिन तक चले इलाज के बाद मासूम हिमांशु की मंगलवार को मौत हो गई. वह अपनी 5 बहनों का इकलौता भाई था और मंगलवार को जैसे ही हिमांशु का शव उसके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. 

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान: ऊर्जा मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, कई पुलिसकर्मी घायल; NH-52 पर हुआ हादसा

जैसलमेर में बड़ा हादसा: 57 यात्रियों से भरी बस जलकर राख, कई यात्री झुलसे; रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान

Advertisement