
Rajasthan Accident News: राजस्थान के टोंक में रविवार को ऊर्जा मंत्री को एस्कॉर्ट कर रहा पुलिस का वाहन पलट गया है. इस हादसे में एक एएसआई और दो पुलिस कॉन्स्टेबल व वाहन चालक समेत कुल 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसा टोंक देवली के पास गोपीपुरा मोड़ पर हुआ है.
नेशनल हाईवे 52 पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जयपुर से कोटा जाते समय नेशनल हाईवे 52 पर ऊर्जा मंत्री का एस्कॉर्ट वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया. बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रहे एक बालक को बचाने के चक्कर में एस्कॉर्ट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक एएसआई, दो कॉन्स्टेबल और ड्राइवर घायल हो गए.
गंभीर घायल बालक कोटा रेफर
पुलिसकर्मियों के अलावा बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हालत गंभीर होने पर देवली सीएचसी से कोटा रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, एस्कॉर्ट वाहन बच्चे को बचाने के चक्कर में पहले पेड़ से टकराया. फिर इसके बाद पलट गया. टोंक-देवली एनएच 52 पर हुए हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए देवली सीएचसी ले जाया गया है, जहां से बच्चे को कोटा रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें-
बाड़मेर: दर्दनाक हादसे से 2 परिवार के बुझ गए चिराग, बिजली लाइन के संपर्क में आई लिफ्ट मशीन