
Jaipur Suicide Case: जयपुर के करनी विहार इलाक़े में परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. रूपेन्द्र शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला और बेटे पुलकित शर्मा (32) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौक़े से इंग्लिश में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक रूपेंद्र ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने इस नोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया हैं. साथ ही सुसाइड नोट की एफएसएल जांच भी जारी है.
सामूहिक सुसाइड सुनकर रिश्तेदार सदमे में
मृतक रुपेंद्र ने बैंक में लंबे समय तक बतौर अधिकारी नौकरी करने के बाद ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. करणी विहार इलाके में वह किराए के मकान से रह रहे थे. परिवार जयपुर का सोडाला का रहने वाला था. परिवार के तीनों सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की सूचना मिलने पर रिश्तेदार सदमे में हैं. वहीं, पड़ोसी भी इस घटना के बाद हैरान है.
मकाल मालिक को इस वजह से हुई आशंका
मकान मालिक रामगोपाल शर्मा ने बताया, "रूपेन्द्र पिछले दो साल से मेरे मकान में किराए पर रह रहे थे, पूरा परिवार बहुत अच्छा था. कभी किसी प्रकार का झगड़ा नहीं होता था. रूपेन्द्र रोजाना सुबह 5 बजे उठकर पानी भरते और साफ-सफाई करते. लेकिन आज सुबह 8 बजे तक जब दरवाजा नहीं खोला तो किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. जिस पर उनके रिश्तेदार और पुलिस को सूचना दी.
अकेलेपन का शिकार हुआ परिवार?
यह भी बात सामने आ रही है कि परिवार के सदस्य अकेलेपन से परेशान थे. तीनों सदस्य गुमशुम ही रहते थे. हालांकि सुसाइड नोट ने भी पुलिस को उलझा दिया है. पुलिस इस नोट के आधार पर हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः सीकर सुसाइड मामले में माता-पिता और एक्स-हसबैंड ने शव लेने से किया इनकार, अब पुलिस दूसरे पति का कर रही इंतजार