Rajasthan: मंत्री अविनाश गहलोत के सामने भिड़े जिलाध्यक्ष- पूर्व विधायक के समर्थक, हाथापाई के बाद धमकाने लगे कार्यकर्ता

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान और पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक-दूसरे को धमकाते भी नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की.

BJP's factionalism in Tonk: टोंक में बीजेपी की गुटबाजी की पोल खुल गई. जिला संगठन में जारी गुटबाजी एक बार फिर उजागर हो गई. यह सब कुछ मंत्री अविनाश गहलोत के सामने हुआ. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. मंत्री के स्वागत के लिए जुटे जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान और पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक-दूसरे को धमकाने भी लगे. मामला इस कदर बढ़ गया कि अन्य लोगों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. यह मामला कल (25 जून) का है, जब बीजेपी टोंक द्वारा आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर आपातकाल दिवस मनाया जा रहा था. 

जिलाध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप

इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक राजेन्द्र गुर्जर, विधायक रामसहाय वर्मास जिला प्रमुख सरोज बंसल समेत कई पदाधिकारी और पूर्व विधायक भी मौजूद थे. कार्यक्रम में कई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया. इसी बात पर तनाव हो गया. 

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने चखा टोंक की कचोरी का स्वाद 

इस कार्यक्रम में मीसाबंदियों का सम्मान किया गया. इसके बाद वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत टोंक विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को 2 दिवसीय गिर्राज महाराज की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, शहर में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने टोंक की कचोरी का स्वाद भी चखा. सड़क से गुजरते समय विधायक राजेन्द्र गुर्जर के साथ कचोरी की दुकान पर रुके और कचौरी का जायका लेते नजर आए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दबी जुबान से कहा कि बैठक से पहले बीजेपी कार्यकर्ता की गुटबाजी और लड़ाई ने बैठक का जायका बिगाड़ दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एक भी चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं थे गहलोत, फिर भी तीनों बार कुर्सी पर हुआ कब्जा