राजस्थान में प्रिंयका गांधीः ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ, लाभार्थियों को सौंपी गई स्कूटी की चाभी

टोंके जिले के निवाई विधानसभा में पहुंची प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी लाभार्थियो को स्कूटी की चाभियां भी सौंपी. इस दौरान मंच पर आसीन सीएम अशोक गहलोत ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
लाभार्थियों को स्कूटी की चाभियां सौंपती प्रियंका गांधी वाड्रा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर पुनर्वापसी के लिए कांग्रेस लगातार कैंपेन में जुटी हुई है. रविवार को रणथंभोर में छुट्टी मना रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी एक्शन में दिखीं. रविवार को टोंके जिले के निवाई विधानसभा में पहुंची प्रियंका गांधी ने आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी लाभार्थियो को कालीबाई मेधावी छात्रा योजना के तहत स्कूटी की चाभियां भी सौंपी. इस दौरान मंच पर आसीन सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने जनसभा को संबोधित किया और वोटरों को कांग्रेस के पक्ष वोट करने की अपील की.

सीएम गहलोत ने ग्रामीण इंदिरा रसोई का किया शुभारंभ

निवाई जनसभा में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया.प्रियंका गांधी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत में प्रदेश में एक बार सरकार बनाने की उम्मीद जताई. मंच पर मौजदू पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान समेत अन्य सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं, प्रियंका गांधी की उन्मुख होकर सचिन पायलट ने प्रियंका से राजस्थान आते रहने का अनुरोध किया. पायलट ने कहा कि राजस्थान में प्रियंका गांधी के आने से नई ऊर्जा का संचार होगा. 

Advertisement
रविवार को टोंके जिले के निवाई विधानसभा में पहुंची प्रियंका गांधी ने आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी लाभार्थियो को स्कूटी की चाभियां भी सौंपी.

भाजपा और मोदी सरकार का सूपड़ा साफ करना होगाः डोटासरा

वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा  ने कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कोई कसर नहीं छोड़ी. महामारी का उल्लेख करते हुए डोटासरा ने कहा कि कोरोना में सबसे शानदार काम राजस्थान में हुआ, जिसके लिए प्रधानमंत्री को तारीफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा

Advertisement

महज 8 रुपए में खाना खा सकेंगे ग्रामीण

वहीं, ग्रामीण इंदिरा रसोई के शुभारंभ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण इंदिरा रसोई का लाभ गांवों के लोगों के मिलेगा, जहां वो महज 8 रुपए में खाना खा सकेंगे. डोटासरा के मुताबिक इस बार भाजपा और मोदी सरकार का सूपड़ा साफ करना होगा.

Advertisement

निवाई विधानसभा पर इस बार कांग्रेस की है खास रणनीति
प्रियंका गांधी का निवाई विधानसभा में दौरा बता रहा है कि कांग्रेस सबसे पहले अपने दलित कोर वोट बैंक को साधने के प्रयास में है.निवाई विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. प्रियंका गांधी की सभा से कांग्रेस को निवाई विधानसभा में जीत की संभावना और मजबूत हो सकती है.
 

Topics mentioned in this article