Rajasthan: रसद विभाग के अफसरों पर जमकर बरसे मंत्री सुमित गोदारा, लगाई क्लास, सीधे APO की दी चेतावनी

Tonk News: टोंक जिले के दौरे पर रहे मंत्री सुमित गोदारा ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान रसद विभाग के ऑफिसर्स की क्लास लगाई तो गिव अप अभियान में मिल रही सफलता को लेकर खुशी जताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अधिकारियों की बैठक लेते हुए मंत्री सुमित गोदारा
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री सुमित गोदारा बुधवार को टोंक जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) और 'गिव अप' अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ एक  समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री गोदारा ने रसद विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर जमकर क्लास लगाई और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए. साथ ही गिव अप अभियान के आकंड़ो में खुशी भी जताई.

'गिव अप' अभियान की सफलता

समीक्षा बैठक में मंत्री गोदारा ने गिव अप अभियान के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि जिले में इस अभियान को जबरदस्त जनभागीदारी मिली है. इस अभियान के तहत जिले में अब तक 89,982 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से NFSA योजना का लाभ छोड़ा है. वहीं, इसके परिणामस्वरूप 1,60,000 नए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया है. यह आंकड़ा योजना की पारदर्शिता और जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है.

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई

वही रसद विभाग की बैठक लेते हुए  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का रुख बेहद सख्त रहा. उन्होंने  निरीक्षको  को गंभीर लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई. मंत्री ने साफ कहा कि पढ़े-लिखे और जिले में अपात्र लोग खाघ सुरक्षा का फायदा नहीं उठाएं और पात्र वंचित न रहें. उन्होंने चेतावनी दी कि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो सस्पेंशन तय है. अन्य अधिकारियों को भी आगाह किया गया कि अभियान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जैसलमेर हादसे पर दुख पर जताया दुख

समीक्षा बैठक के इतर, मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलावार को जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने घटना को बेहद ही दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाला बताया है. इसके अलावा सियासी मुद्दों पर बात करते हुए, उन्होंने अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का विश्वास जताया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संदर्भ में गोदारा ने कहा कि वह पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और एक सक्रिय नेता हैं. उनके अनुभव और नेतृत्व से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. बता दें कि अभी तक बीजेपी ने अंता सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

बैठक में ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:  ट्रांसफर से भड़के SBI उप प्रबंधक का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल छिड़क सड़क पर बैठे, बोला- DIG आने पर उठूंगा

Advertisement
Topics mentioned in this article