पुल‍िस लाइन में पुल‍िस वाले के ही घर में चोरी, रात्र‍ि गश्‍त पर गया था कांस्‍टेबल  

पुलिस लाइन के क्वाटर में चोरी तब हुई, जब थाना पुरानी टोंक में तैनात प्रहलाद बैरवा रात्रि गश्त पर पुल‍िस वाहन में गश्त कर रहे थे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिसकर्मी के घर में चोरी.

टोंक के पुलिस लाइन में तीसरी मंजिल पर बने पुलिस वाले के घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है. स‍िपाही थाना पुरानी टोंक में कार्यरत है. उसके घर से डेढ़ लाख नकदी और 10 लाख की ज्‍वेलरी चोरी हो गई. पुलिस लाइन में चोरी आमजन में सुरक्षा को लेकर अविश्‍वास पैदा करती है. अब टोंक में चोरों में पुलिस का भय नहीं है. चोर पुलिस लाइन में घुसकर पुलिस वाले के मकान को ही न‍िशाना बना रहे हैं. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.  

घर के दरवाजे का ताला टूटा था 

घटना का पता उस समय चला, जब सुबह सर्दी तेज होने पर पुल‍िसकर्मी लगभग सुबह 4 बजे घर से शाल लेने आया, तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर का सामान बिखरा हुआ था, पुलिसकर्मी का परिवार घटना के वक़्त गांव गया हुआ था.

नकदी और 10 लाख की ज्वेलरी चोरी  

टोंक पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी के सरकारी आवास में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस सुरक्षा पर ही बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. चोरों ने पुलिस को चुनोती देते हुए घर से लाखों के जेवरात सहित डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ किया है. घटना के बाद पुरानी थाना पुलिस ने  मौके पर पंहुच कर जांच शुरू की है.

नशे में युवा कर रहे अपराध 

टोंक में बढ़ती चोरियों और अपराधों से आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा खत्‍म हो रहा है्. शहर नशे की जद में जकड़ता जा रहा है. नशे की लत में युवा अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं, बाइक चोरी के साथ अन्य चोरियां आम बात है. युवा खुलेआम नशा कर रहे हैं, और अपराध भी कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल का तोहफा, द‍िव्‍यांगों और स्‍टूडेंट्स को होगा बड़ा लाभ