जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आज शनिवार को डूंगरपुर जिले में आयोजित हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12.20 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे. हेलीपेड पर भाजपा नेता ओर कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जायेगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री कार से श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे. जहा जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
सीएम समारोह को करेंगे संबोधित
इसके बाद राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ओर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी समेत कई नेता शामिल होंगे. इसके अलावा सुखद दाम्पत्य योजना के 2 लाभार्थियों को 5 -5 लाख रुपए के के चेक दिए जाएंगे. एक अंतरजातीय विवाह योजना के लाभार्थी को 10 लाख में से पहली किश्त ढाई लाख रुपए का चैक सौंपेंगे.
31 करोड़ के लोन का करेंगे वितरण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के दौरान आजीविका संवर्धन के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को 31 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण भी करेंगे. इसके मुख्यमंत्री 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. किसानों के विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपए से अधिक का राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.
जनजाति युवाओं लिए कौशल प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 60 छात्राओं के आवासीय बैच का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलाव उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जनजाति गौरव सम्मान से भी नवाजा जायेगा.
यह भी पढ़ें: "सद्भावना भारत का स्वभाव है", डॉ. मोहन भागवत बोले- लोग हिंदुओ को तोड़ना चाहते हैं