Rajasthan: थाने में घुस गया 5 फीट का कोबरा, रेस्क्यू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने वीडियो कॉल पर ली टिप्स

Tonk News: पुलिस थाने की मुख्य गैलरी में सांप दिखा और फिर देखते ही देखते सांप आईओ कक्ष के पास जा पहुंचा. इसके बाद सीढ़ियों के नीचे जा बैठा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cobra snake in Tonk police station: टोंक के डिग्गी पुलिस थाने में 5 फीट का कोबरा सांप दिखा तो पुलिसवालों की सांसें फूल गई. मालखाने की सीढ़ियों के पास फन फैलाए बैठे साप को रेस्क्यू करना भी चुनौती थी. लेकिन पुलिसवालों ने खुद ही इस सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया, हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुए. फिर वीडियो कॉल पर एक्सपर्ट की सलाह लेकर कोबरा रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक, यह सांप थाने की मुख्य गैलरी में दिखा था. देखते ही देखते सांप आईओ कक्ष के पास जा पहुंचा और सीढ़ियों के नीचे जा बैठा. महिला संतरी सदाकंवर के शोर गुल मचाने पर एसएचओ सत्यनारायण चौधरी, एएसआई रमेश चौधरी और कांस्टेबल कमल कुमार भी सीढ़ियों के पास पहुंचे. कोबरा को बाहर निकाले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ.

एसपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ

इससे पहले जब पौन घंटे से भी ज्यादा देर तक सांप आक्रामक मुद्रा में फन फैलाए बैठा रहा तो पुलिसवाले आसपास किसी सपेरे को ढूंढते भी नजर आए, लेकिन सपेरा नहीं मिला. फिर जिला मुख्यालय पर रहने वाले वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवाड़ी से वीडियो कॉल पर पुलिसवालों ने जानकारी ली. कट्टे और पानी की खाली बोतल से जुगाड़ कर स्नेक बैग बनाकर कोबरा का रेस्क्यू किया, इसकी तारीफ खुद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने की.

Advertisement

चांदसेन के जंगल में सांप को छोड़ा

मनोज तिवाड़ी के बताए अनुसार कांस्टेबल कमल कुमार ने पानी की बोतल को काटकर पाईप बनाया और बाद में उसे कट्टे के मुंह पर बांध लकड़ी की मदद से कोबरा सांप को उसमें कैद कर कर लिया. रेस्क्यू करने के बाद सांप को एसएचओ सत्यनारायण चौधरी ने चांदसेन के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बीसलपुर बांध में टूटेगा 21 साल का रिकॉर्ड! जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी

Advertisement