विज्ञापन

Rajasthan: थाने में घुस गया 5 फीट का कोबरा, रेस्क्यू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने वीडियो कॉल पर ली टिप्स

Tonk News: पुलिस थाने की मुख्य गैलरी में सांप दिखा और फिर देखते ही देखते सांप आईओ कक्ष के पास जा पहुंचा. इसके बाद सीढ़ियों के नीचे जा बैठा.

Rajasthan: थाने में घुस गया 5 फीट का कोबरा, रेस्क्यू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने वीडियो कॉल पर ली टिप्स

Cobra snake in Tonk police station: टोंक के डिग्गी पुलिस थाने में 5 फीट का कोबरा सांप दिखा तो पुलिसवालों की सांसें फूल गई. मालखाने की सीढ़ियों के पास फन फैलाए बैठे साप को रेस्क्यू करना भी चुनौती थी. लेकिन पुलिसवालों ने खुद ही इस सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया, हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुए. फिर वीडियो कॉल पर एक्सपर्ट की सलाह लेकर कोबरा रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक, यह सांप थाने की मुख्य गैलरी में दिखा था. देखते ही देखते सांप आईओ कक्ष के पास जा पहुंचा और सीढ़ियों के नीचे जा बैठा. महिला संतरी सदाकंवर के शोर गुल मचाने पर एसएचओ सत्यनारायण चौधरी, एएसआई रमेश चौधरी और कांस्टेबल कमल कुमार भी सीढ़ियों के पास पहुंचे. कोबरा को बाहर निकाले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ.

एसपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ

इससे पहले जब पौन घंटे से भी ज्यादा देर तक सांप आक्रामक मुद्रा में फन फैलाए बैठा रहा तो पुलिसवाले आसपास किसी सपेरे को ढूंढते भी नजर आए, लेकिन सपेरा नहीं मिला. फिर जिला मुख्यालय पर रहने वाले वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवाड़ी से वीडियो कॉल पर पुलिसवालों ने जानकारी ली. कट्टे और पानी की खाली बोतल से जुगाड़ कर स्नेक बैग बनाकर कोबरा का रेस्क्यू किया, इसकी तारीफ खुद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने की.

चांदसेन के जंगल में सांप को छोड़ा

मनोज तिवाड़ी के बताए अनुसार कांस्टेबल कमल कुमार ने पानी की बोतल को काटकर पाईप बनाया और बाद में उसे कट्टे के मुंह पर बांध लकड़ी की मदद से कोबरा सांप को उसमें कैद कर कर लिया. रेस्क्यू करने के बाद सांप को एसएचओ सत्यनारायण चौधरी ने चांदसेन के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः बीसलपुर बांध में टूटेगा 21 साल का रिकॉर्ड! जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close