विज्ञापन
Story ProgressBack

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024: टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा जीते, भाजपा को मिली हार

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024 : टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा जीते, भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

Read Time: 2 mins
Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024: टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा जीते, भाजपा को मिली हार
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया का कांग्रेस के हरीश मीणा के बीच मुकाबला है.

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024:  टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस के  हरीश मीणा  26480 वोट से आगे चल रही है. सुखबीर जौनापुरिया को 130967 वोट मिले. हरीश मीणा को वोट 157447 मिले. अब तक पांचवे राउंड की गिनती पूरी हो गई. टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से पहले चरण में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया 217 मतों से आगे थे. सुखबीर सिंह जौनापुरिया को  21334 मत मिले थे.  कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र  मीना को 21217 मत मिले थे. 

इस लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार सुखबीर सिंह जौनपुरिया को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने उनके सामने हरीश मीणा को चुनावी दंगल में उतारा है.

26 अप्रैल को दूसरे चरण राजस्थान की 13 सीटों में हुए मतदान में सबसे कम मतदान टोंक सवाई माधोपुर पर हुआ है. यहां महज 56.58 फीसदी मतदान हुआ था, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 6.86 प्रतिशत कम है.

सबसे ज्यादा हुआ टोंक विधानसभा में मतदान 

8 विधानसभा सीटों वाले टोंक-सवाई माधोपुर में सर्वाधिक मतदान टोंक में 61.8 फीसदी हुआ. वहीं, गंगापुर सिटी में 55.88, सवाई माधोपुर में 55.74 खण्डार में 59.02, बामनवास में 53.03, देवली-उनियारा में 59.69, मालपुरा-टोडारायसिंह में 55.08 व निवाई में 52.58 फीसदी हुआ.

2008 में अस्तित्व में आई टोंक-सवाई माधोपुर सीट

2008 में हुए परिसीमन के बाद 2009 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर सीट गुर्जर आंदोलन के दौरान चर्चा में आई . गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को बीजेपी ने टिकट दिया था. हालांकि वो नमो नारायण मीणा से 347 वोटों से चुनाव हार गए.

एक बार कांग्रेस तो, दो बार भाजपा रही काबिज 

इस लोकसभा सीट में टोंक और सवाई माधोपुर की कुल 8 विधानसभा सीटें शामिल है. पिछले विधानसभा चुनाव में 4 सीट पर भाजपा और 4 सीट पर कांग्रेस के विधायकों की जीत हुई थी. हालांकि परिसीमन के बाद 2009, 2014 और 2019 के पिछले तीन चुनावो में 1 बार कांग्रेस के नमोनारायण मीणा और दो बार भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया की जीत हुई.

लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन 200 पार, PM मोदी सहित कई बडे़ नाम पीछे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IAS Transfer List 2024: राजस्थान के 6 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल
Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024: टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा जीते, भाजपा को मिली हार
Complaint of online fraud will be resolved soon, transactions will be stopped from police station chittorgarh
Next Article
Chittorgarh News: ऑनलाइन ठगी की शिकायत का जल्द होगा समाधान, थाने से ही रुकवा सकेंगे ट्रांजेक्शन
Close
;